लैलूंगा: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, एक गंभीर घायल, चालक फरार

लैलूंगा: तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से स्कूटी सवार की मौत, एक गंभीर घायल, चालक फरार

नीरज गुप्ता संपादक

रायगढ़। लैलूंगा थाना क्षेत्र में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने स्कूटी सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा झरन और खम्हार के बीच मोड़ पर हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी सवार बालकृष्ण पैंकरा (30 वर्ष), निवासी ग्राम सलखिया, की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक नान पैंकरा (30 वर्ष), निवासी झरन, गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लैलूंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव का पंचनामा तैयार किया और घायल युवक को लैलूंगा अस्पताल भेजा। घायल की हालत गंभीर होने पर उसे रायगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया गया।

ट्रेलर जब्त, चालक की तलाश जारी

हादसे में शामिल ट्रेलर को पुलिस ने जब्त कर लिया है, हालांकि ट्रेलर चालक घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी है और मामले की जांच जारी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

इस हादसे के बाद इलाके में गम और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों की वजह से दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और प्रशासन को सड़क सुरक्षा पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।पुलिस ने जनता से अपील की है कि सड़क पर यातायात नियमों का पालन करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *