तीन महीने से राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने किया अनशन, पंचायत सचिव की हड़ताल बनी बाधा

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव: पत्थलगांव के ग्राम पंचायत फरसाटोली में तीन महीने से राशन का चावल न मिलने से परेशान ग्रामीणों ने आखिरकार अपनी मांगों को लेकर पंचायत भवन के समीप अनशन शुरू कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए ग्रामीण अपने हक का राशन पाने के लिए धरने पर बैठे, लेकिन पंचायत सचिव की हड़ताल के कारण उनकी मांगों को सुनने वाला कोई नहीं था।
आज रविवार होने के कारण शासकीय अवकाश ने भी उनकी गुहार प्रशासन तक पहुंचाने में बाधा उत्पन्न की। ग्रामीणों का कहना है कि वे कई बार अपनी समस्या अधिकारियों तक पहुंचाने की कोशिश कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। पंचायत सचिव की हड़ताल के कारण ग्रामीणों को ज्ञापन सौंपने में भी परेशानी हो रही है। प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए वे असमंजस में हैं कि आखिर किससे संपर्क किया जाए।बता दे कि यह समस्या केवल एक गांव तक सीमित नहीं है, बल्कि पत्थलगांव के कई पंचायतों में राशन न मिलने की शिकायतें सामने आ रही हैं। इससे गरीब परिवारों को सबसे अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस मुद्दे का समाधान निकालने की मांग की है, ताकि वे अपने परिवार का भरण-पोषण सुचारू रूप से कर सकें।