प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कांसाबेल: कांसाबेल के मंगल भवन में आज जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय की अध्यक्षता में विकास खंड स्तरीय गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसका एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ आरामदायक जीवन व्यतीत कर सके। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता।गरीब और असहाय नागरिकों के सपनों को साकार करने के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोग, जिनके पास पक्का मकान नहीं था और जो आर्थिक तंगी के कारण अपना घर बनाने में असमर्थ थे, उन्हें सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि अब तक लाखों लोगों को इस योजना का लाभ दिया जा चुका है और आगे भी दिया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरिता भगत, जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा, पूर्व जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा भुषण वैष्णव, कांसाबेल सरपंच अनिल खलखो, उपसरपंच अमित जिंदल, जनपद सदस्य, पंच, मंडल अध्यक्ष सुदाम पंडा, केशव पाण्डे एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथलेश पैंकरा सहित जनपद कार्यालय के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।बता दे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के जीवन में बदलाव लाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *