Kota-Updete:-भू-माफियाओं के कब्जे से 384.83 एकड़ शासकीय-भूमि मुक्त एसडीएम-कोटा नायब तहसीलदार की ताबड़तोड़ कार्यवाही-जारी।-

खोंगसरा-63.22ए. आमागोहन-121.84ए टांटीधार-112.02 मोहली-87.75ए.भूमि छत्तीसगढ शासन के नाम दर्ज।

रतनपुर-रोड पहाड़ों के अवैध-खनन कर लाखों-करोड़ों रुपए का राजस्व चोरी करने वाले खनन-माफियाओं पर कब कसेगा शिकंजा—?

**दिनांक:-18/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

करगीरोड-कोटा:-शासकीय-भूमि पर भू-माफियायो द्वारा अवैध कब्जे हटाने और दोषियों पर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश के बाद कोटा अनुविभाग के राजस्व अधिकारियों द्वारा भू माफियायो के कब्जे से शासकीय-भूमि को मुक्त कराने एक अभियान छेड़ दिया गया है..इससे पूर्व मनपहरी-ग्राम के 26- एकड़ तेंदुआ-ग्राम के 45-एकड़ जमीन को भू-माफियायो के कब्जे से मुक्त कराने के बाद एक बार पुनः से कोटा-अनुविभाग के बेलगहना तहसील कार्यालय अंतर्गत आने वाले खोंगसरा-63.22 ए.आमागोहन-121.84 ए.टांटीधार-112.02 मोहली-87.75ए. शासकीय भूमि को भू-माफियों के कब्जे से मुक्त कराकर छत्तीसगढ शासन के नाम दर्ज कराया गया..

इस पूरी कार्यवाही में एसडीएम कोटा डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी अनुविभाग के तेजतर्रार नायब तहसीलदार राकेश सिंह ठाकुर सहित अन्य राजस्व मातहत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।**एसडीएम-कोटा नितिन तिवारी ने कहा:–**इस पूरी कार्यवाही का नेतृत्व करने वाले एसडीएम-कोटा के पद पर पदस्थ डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी ने हरित छत्तीसगढ से कहा कि शासकीय-भूमि पर भूमाफियों द्वारा किए गए कब्जे पर इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।*

*नायब तहसीलदार राकेश सिंह ठाकुर ने कहा:—**इस पूरे मामले में नायब तहसीलदार राकेश सिंह ठाकुर ने हरितछत्तीसगढ को बताया कि कब्जेदार भूमिस्वामी द्वारा किसी भी प्रकार का सुसंगत दस्तावेज भूमिस्वामी होने के संबंध में सक्षम अधिकारी द्वारा आदेश प्रस्तुत नहीं किए जाने पर विधिवत सुनवाई कर उक्त भूमि को शासकीय भूमि को छत्तीसगढ शासन के नाम दर्ज कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *