Kota-Updete:-अवैध प्लाटिंग…स्थगन-आदेश विक्रय-नामांतरण-डिजिटल हस्ताक्षर पर एसडीएम कोटा ने लगाया रोक।-*

*Kota-Updete:-अवैध प्लाटिंग…स्थगन-आदेश विक्रय-नामांतरण-डिजिटल हस्ताक्षर पर एसडीएम कोटा ने लगाया रोक।-*

*कोटा नगर पंचायत में भी अवैध-प्लाटिंग का कार्य धड़ल्ले से जारी…?*

*दिनांक:-03/04/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:- बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग करने वालो पर जिला कलेक्टर की लगातार कार्यवाही के बाद जिले के अनुविभागीय अधिकारियों को भी जिला-कलेक्टर द्वारा कार्यवाही के निर्देश जारी किए जा रहे है, इसी कड़ी में बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश के बाद अनुविभागीय अधिकारी कोटा डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी द्वारा रतनपुर नगरपालिका अंतर्गत हो रहे अवैध प्लाटिंग में त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थगन आदेश जारी कर विक्रय नामांतरण एवं डिजिटल-हस्ताक्षर में रोक लगा दिया गया है।*

*कोटा नगर पंचायत अवैध-प्लाटिंग का कार्य धड़ल्ले से जारी:—-

*इससे पूर्व नगर पंचायत कोटा में भी अवैध प्लाटिंग का कार्य धड़ल्ले से जारी था..कोटा नगर पंचायत अंतर्गत हो रहे अवैध प्लाटिंग को लेकर हरित छत्तीसगढ़ ने प्रमुखता से खबरें प्रकाशित की थी.. जिसके बाद इससे पूर्व एसडीएम कोटा रह चुके अमित सिन्हा ने स्थगन आदेश जारी कर रोक नामांतरण विक्रय पर लगा दी थी परन्तु उनके जाने के कुछ समय बाद एक बार पुनः से अवैध प्लाटिंग विक्रय नामांतरण कोटा नगर पंचायत सीमा अंतर्गत शुरू हो गया है.. विश्वस्त सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार कोटा में अवैध प्लाटिंग करने वालो से लंबी डील की खबरें भी छनकर सामने आ रही जो कि अनुविभागीय अधिकारी के जांच के आदेश के बाद ही सामने आएगी देखना होगा कि मौजूदा नवपदस्थ एसडीएम कोटा नितिन तिवारी द्वारा नगरपालिका रतनपुर की तरह नगर पंचायत कोटा में हो रहे अवैध प्लाटिंग की जांच कर स्थगन आदेश जांच के आदेश कब तक देते है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *