*Kota-Updete:-नगर पंचायत के जमीनों की कब्जाधारियों से जमीन वापसी की नगर पंचायत-अध्यक्ष सहित परिषद की पहल।-
*लीजधारीयो-कब्जा धारीयो को नगर पंचायत कोटा द्वारा जमीन खाली करने नोटिस जारी।**दिनांक:-03/04/2025*
*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।**करगीरोड-कोटा:-नगर पंचायत कोटा के जमीनों की लीज धारियो कब्जाधारियों से जमीन वापसी पहल की शुरुवात वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित मौजूदा नगर पंचायत परिषद के सदस्यों ने की कोटा नगर पंचायत के अधिकांश जमीनों पर नगर के कुछ व्यवसायी अपनी जीविका- उपार्जन के लिए उस जमीन का कमर्शियल उपयोग कर रहे हैं, अधिकांश आबंटित किए गए जमीन प्लाट का टैक्स के रूप में किराया नगर पंचायत को दिया भी जा रहा है वही कुछ लीजधारीयो का काफी सारा टैक्स बकाया है..जिसका समय-समय पर नोटिस नगर पंचायत द्वारा दिया जाता रहा है।**इसी कड़ी में वार्ड नंबर 06 मे निवासरत राजेश गुप्ता (बल्लू) के द्वारा वार्ड नंबर 06 में नगर पंचायत की जमीन पर काफी सालों से व्यवसाय किया जा है..वित्तीय वर्ष मार्च 2025 में लीजधारकों कब्जाधारियों को नगर पंचायत द्वारा नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसके बाद राजेश गुप्ता ने नोटिस के जवाब में अपनी जीविका उपार्जन के संबंध में मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष सहित परिषद के सदस्यों मुख्य नगर पंचायत अधिकारी की उपस्थिति में आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए नगर पंचायत की जमीन को स्वयं से खाली करने की बात कही साथ ही नगर मौजूदा परिषद व मुख्य पंचायत अधिकारी के समक्ष भविष्य में उनके जीविका उपार्जन के लिए नगर पंचायत द्वारा निर्मित व्यवसायिक दुकान आबंटित करने का अनुरोध किया..जिसके बाद मौजूदा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित परिषद के सदस्यों ने राजेश गुप्ता को आश्वस्त करते हुए उनके द्वारा स्वत:ही जमीन खाली करने के निर्णय उपरांत उनका शाल श्रीफल से स्वागत किया।*
*इसके बाद वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू सहित परिषद के सदस्यों ने बकाया टैक्स-धारीयो से समय पर टेक्स-पटाने की अपील करते हुए नगर पंचायत के विकास में सहयोग प्रदान करने की अपील की है..साथ ही ये भी कहा कि नगर में किसी भी व्यक्ति के जीविका उपार्जन पर कोई संकट न आए इसका विशेष रूप से नवनिर्वाचित नगर पंचायत परिषद ध्यान रखेगी...सभी के सहयोग योगदान से नगर विकास के कार्य आगे बढ़ेंगे..जिसकी शुरुवात अमृत सागर तालाब सौंदर्यकरण, बंधवा तालाब सफाई अभियान सहित खंभों में स्ट्रीट लाइट लगाने नगर की नालियों की साफ सफाई आगामी गर्मी महीने को देखते हुए पेयजल के लिए बोर पंप संबंधी बुनियादी कार्य शुरू किए जा चुके हैं..और आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।*