
छुरिया //- स्थानीय विकासखंड स्तरीय आयोजित होने वाली शिक्षक सम्मान समारोह विवादों का कारण बन गया है। छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश महासचिव बीरेंद्र साहू, नरेंद्र तिवारी, जिलाध्यक्ष राजकुमार साहू एवं ब्लाक अध्यक्ष अमर दास बंजारे सहित सभी प्रदेश, जिला, ब्लाक पदाधिकारीयों एवं सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि उक्त मामले में बैंक प्रबंधक छुरिया रवि देवांगन की शिकायत केंद्र एवं राज्य सरकार के वित्त विभाग से करके संबंधित बैंक प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग है। संगठन के पदाधिकारीयों ने बताया कि चूंकि छुरिया ब्लाक का विकासखंड स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बैंक प्रबंधक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक शाखा छुरिया द्वारा आयोजन हेतु फंडिंग की जा रही है। परंतु इसमें विकासखंड के चुनिंदा मात्र दो शिक्षक संगठनो के पदाधिकारीयो को ही अतिथि बनाकर आमंत्रित किया गया है। साथ ही विकासखंड के कुछ चुनिंदा शिक्षकों को ही पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। उक्त मुद्दे पर छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ ने अपनी गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि विकासखंड में लगभग पंद्रह सौ से अधिक शिक्षक पदस्थ है। जिसमें एलबी संवर्ग व नियमित शिक्षक सम्मिलित हैं। इसमें अधिकांश शिक्षकों का खाता छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में है। विकासखंड शिक्षा कार्यालय से उनका वेतन उक्त बैंक खाते में प्रत्येक माह जमा होता है। उक्त बैंक के माध्यम से अनेक शिक्षकों ने पर्सनल एवं होम लोन ले रखा है जिनका प्रतिमाह ब्याज बैंक प्रबंधन को जाता है। इससे बैंक प्रबंधन को ब्याज के माध्यम से लाखों करोड़ों रुपए की कमाई होती है। ऐसे में जब विकासखंड के शिक्षकों को सम्मानित करने की बात आई तब बैंक प्रबंधन द्वारा कुछ चुनिंदा शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी के माध्यम से यह आयोजन किया जा रहा है। जिससे यह आयोजन विवादों के घेरे में आ गया है। विकासखंड में अनेक शिक्षक संगठन है जिसमें छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ, अनुसूचित जाति जनजाति विकास संघ, छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ, छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, नवीन शिक्षक संघ सहित अनेक कर्मचारी संगठन। जिनके सदस्यों का खाता संबंधित बैंक में है। लेकिन बैंक प्रबंधन द्वारा सिर्फ छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन एवं छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के ही कुछ चुनिंदा पदाधिकारी को ही अतिथि के रूप में आमंत्रण कार्ड में नाम सम्मिलित किया गया है। जब इस बात की जानकारी छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ को हुई तब संगठन ने यह पता किया कि यह आयोजन किसके द्वारा किया जा रहा है…???? जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि इस आयोजन के लिए छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक द्वारा फंडिंग की जा रही है। जिस पर संगठन ने नाराजगी जाहिर करते हुए बैंक प्रबंधन की शिकायत केंद्र एवं राज्य सरकार के वित्त विभाग द्वारा कर संबंधित शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग की है। संगठन ने यह भी कहा है कि यदि उक्त आयोजन रद्द नहीं हुआ या आयोजन रद्द कर इसको सही ढंग से आयोजित नहीं किया गया तो यहां से शिक्षकों का पूरा खाता बंद कर अन्य बैंक के माध्यम से खाता संचालन किया जाएगा। छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि प्रदेशभर के अनेक शिक्षकों का विभिन्न विकासखंडों के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में खाता संचालित होता है। परंतु बैंक प्रबंधन द्वारा सभी संगठनों को सम्मानित न कर एवं कार्यक्रम के आयोजन में सभी संगठनों को महत्व न देकर सिर्फ अपने खास और चुनिंदा संगठनों को ही आयोजन में आमंत्रित कर शिक्षक एवं कर्मचारी संगठनों के बीच आपस में फूड डालने की कोशिश की गई है। जो किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह बात उल्लेखनीय है कि खाता संचालन की बारी आती है तब अधिकांश शिक्षकों का खाता बैंक में संचालित होता है परंतु जब सम्मान की बात आती है तो कुछ चुनिंदा शिक्षकों को ही क्यों सम्मानित किया जाता है …??? क्योंकि जितने भी खाता धारी बैंक में है उन सभी शिक्षकों को सम्मान किया जाना चाहिए।*विकासखंड मुख्यालय छुरिया के बजाय डोंगरगढ़ में आयोजन -* संगठन ने इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जताई है कि छुरिया विकासखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन स्थानीय स्तर पर न करके ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 24 किलोमीटर दूर डोंगरगढ़ में किया जा रहा है। जिससे कि शिक्षकों को आने-जाने में लगभग दिक्कत होगी। यह आयोजन ब्लॉक मुख्यालय छुरिया में होना था जिससे कि ब्लॉक के शिक्षकों को आने जाने में आसानी होती। साथ ही छुरिया में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं तथा स्थानीय विधायक व पूर्व विधायक आदि को मुख्य अतिथि बनाया जाता। तथा स्थानीय पत्रकारों एवं विभिन्न समाजसेवी नागरिकों को भी इसमें आमंत्रित किया जाना था। संगठन ने मांग किया है कि यदि उक्त आयोजन रद्द कर नए सिरे से विकासखंड स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन होनी चाहिए जिससे सभी शिक्षक आसानी से कार्यक्रम में पहुंच सके। अन्यथा बैंक प्रबंधन का घेराव कर धरना प्रदर्शन की जाएगी साथ ही संबंधित कार्यक्रम का बहिष्कार किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी बैंक प्रबंधन की होगी।