ब्रेकिंग न्यूज | जशपुर पुलिस की तेज़ तर्रार कार्रवाई | मर्डर मिस्ट्री 48 घंटे में सुलझी!
जशपुर, 06 अप्रैल 2025:

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव के मैरिज गार्डन के समीप खेत से बरामद हुए एक युवक की लाश ने इलाके में सनसनी फैला दी थी। मृतक की पहचान सुधन दास (उम्र 20) के रूप में हुई, जो रनपुर नवापारा, थाना कापू का निवासी था।
मामला शुरू में आत्महत्या जैसा लग रहा था, लेकिन जब जशपुर पुलिस ने जांच की कमान संभाली तो पूरा केस ही पलट गया!
हत्या का खुलासा – लव ट्रायंगल में तब्दील हुआ मामला!
जांच में पता चला कि सुधन दास की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने दोस्त जयशंभु दास महंत (उम्र 20) ने की थी। वजह – दोनों के बीच एक लड़की को लेकर तनाव! मृतक आरोपी की गर्लफ्रेंड से जबरदस्ती करने की कोशिश कर रहा था, जिससे गुस्से में आकर जयशंभु ने उसका गला घोंट दिया।
पुलिस ने ऐसे खोली मर्डर मिस्ट्री की परतें –
शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और खुद को मासूम बताया। लेकिन जब जशपुर पुलिस ने साइबर सेल और मनोवैज्ञानिक पूछताछ का सहारा लिया, तो पूरा सच सामने आ गया।
सबूत भी मिले –
घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल को आरोपी के बताए अनुसार जंगल से बरामद किया गया।
आरोपी का जुर्म धारा 103(1) BNS के तहत दर्ज हुआ और उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
पुलिस टीम को सलाम!
एसडीओपी ध्रुवेष जायसवाल, निरीक्षक विनीत पांडेय समेत पूरी टीम ने तत्परता और प्रोफेशनलिज्म दिखाते हुए इस मामले को बेहद कम समय में सुलझा लिया।एसपी शशि मोहन सिंह ने टीम को नगद इनाम देने की घोषणा की है।
जशपुर पुलिस ने फिर साबित कर दिया –
“चाहे कितनी भी उलझी हो मर्डर मिस्ट्री, सच्चाई ज्यादा देर छुप नहीं सकती!”