खुड़ीयारानी मंदिर में दर्शन कम, “धमाल” ज़्यादा! शंकरगढ़-बतौली के भक्तों ने मंदिर को बनाया WWE का अखाड़ा: देखे वीडियो

खुड़ीयारानी मंदिर में दर्शन कम, “धमाल” ज़्यादा!

शंकरगढ़-बतौली के भक्तों ने मंदिर को बनाया WWE का अखाड़ा:

नीचे मारपीट वीडियो देखे 

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर। जहां लोग मंदिरों में शांति और आस्था की तलाश में जाते हैं, वहीं खुड़ीयारानी मंदिर रविवार शाम अखाड़ा बन गया! शंकरगढ़ और बतौली से आए दो भक्तगण दर्शन के बहाने पहुंचे थे, लेकिन दर्शन के बाद “दरशन” शुरू हो गया।

मामला कुछ यूं था कि दोनों पक्ष मंदिर में बकरे की बली देकर भंडारे का आनंद ले रहे थे। भंडारे के साथ बीयर की बोतलें भी प्रसाद में शामिल थीं, और फिर क्या – दो घूंट अंदर गए, और बहस बाहर आ गई!

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

बीयर की बोतल बनी ब्रह्मास्त्र:

एक युवक ने अपनी श्रद्धा कुछ ज़्यादा ही दिखा दी – सामने वाले के सिर पर बीयर की बोतल फोड़ दी। घायल युवक अब भगवान से कम और डॉक्टर से ज़्यादा मिलने जा रहा है।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

वाहनों पर भी भक्ति भाव:

झगड़े में न केवल लोग घायल हुए, बल्कि गाड़ियां भी इस ‘भक्ति युद्ध’ की शिकार बन गईं। किसी का शीशा टूटा, तो किसी का दरवाजा मुड़ गया – जैसे वाहनों को भी दर्शन का प्रसाद मिला हो।

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पुलिस पहुंची, भक्त छूटे:

दोनों पक्षों ने मामले की शिकायत पण्ड्रापाठ पुलिस चौकी में दर्ज करवाई है। पुलिस अब इस मंदिर-कांड की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। उधर खुड़ीयारानी मंदिर, जो पहले सिर्फ आस्था का केंद्र था, अब धीरे-धीरे विवादों का भी धाम बनता जा रहा है।

देखे वीडियो

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *