ब्रेकिंग न्यूज | कुनकुरी से बड़ी खबर
कुनकुरी में टेंट हाउस में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
कुनकुरी के डुगडुगिया में स्थित प्रमोद टेंट हाउस में बीती रात करीब 10:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची, लेकिन पानी खत्म हो जाने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जशपुर फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। स्थानीय लोग और पुलिस मिलकर आग बुझाने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।फिलहाल इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग की चपेट में आने से टेंट हाउस का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।