एजाज खान जशपुर, 18 अप्रैल 2025:
जशपुर जिला प्रशासन ने बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। NavGurukul फाउंडेशन के साथ मिलकर जिले की युवतियों के लिए एक फ्री, आवासीय कोडिंग और बिजनेस एजुकेशन कार्यक्रम शुरू किया गया है, जिसमें 100% नौकरी की गारंटी दी जा रही है।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए यह प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कार्यक्रम विशेष रूप से आर्थिक रूप से कमजोर, लेकिन प्रतिभाशाली युवतियों के लिए तैयार किया गया है। इसमें 18 से 21 महीने के दौरान छात्राओं को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, बिजनेस स्किल्स, लैपटॉप, इंटरनेट, पौष्टिक भोजन और निःशुल्क हॉस्टल की सुविधा मिलेगी।
अब तक इस पहल से जुड़ चुकी 100 से अधिक छात्राओं में से 45 से ज्यादा को देश की नामी कंपनियों में नौकरियाँ मिल चुकी हैं। चयनित छात्राएं ₹12,000 से ₹25,000 की मासिक आय प्राप्त कर रही हैं। औसत वेतन ₹15,000 से ₹20,000 के बीच है।
प्रवेश प्रक्रिया:
प्रवेश के लिए स्क्रीनिंग टेस्ट 8वीं कक्षा स्तर के गणितीय विषयों पर आधारित होगा। यह परीक्षा 21 अप्रैल से 10 मई 2025 तक जिले के विभिन्न ब्लॉकों में आयोजित की जाएगी:
21 अप्रैल – SAGES Hindi Medium, जशपुर
23 अप्रैल – SAGES, मनोरा
25 अप्रैल – St. Mary’s HSS, दुलदुला
28 अप्रैल – SAGES, कुनकुरी
1 मई – SAGES, बगीचा
3 मई – GHSS Girls, कंसाबेल
6 मई – SAGES Tapkara, फरसबाहर
10 मई – SAGES, पत्थलगांव
पात्रता:
आवेदिका की न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए और परिवार की वार्षिक आय ₹5 लाख से कम होनी चाहिए। अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है। स्क्रीनिंग पास करने के बाद छात्राएं “लर्निंग राउंड” में भाग लेंगी।
ऑनलाइन आवेदन लिंक:
https://admissions.navgurukul.org/partnerLanding/jashpur
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
9528194379 / 7999546881