जशपुर की शांत वादियों में गूंजा एक करुण संदेश अब नहीं तो कब,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रकृति से जुड़ा एक दर्दनाक वीडियो,

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर जिले के मनोरा परिक्षेत्र अंतर्गत कांटाबेल गाँव की शांत सुबह उस वक्त सिहर उठी, जब कुछ लोगों को जंगल में शिकार करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
इस साहसिक कार्रवाई को अंजाम देने वाले दो जागरूक युवा—बंटी नायक और मुमताज खान—ने यह साबित कर दिया कि जब युवा जाग जाते हैं, तब बदलाव संभव होता है।
यह घटना केवल पक्षियों की जान जाने की नहीं है, यह उस भविष्य की चेतावनी है, जहाँ बच्चों को चहचहाते परिंदों की आवाज़ सिर्फ मोबाइल की स्क्रीन पर देखने-सुनने को मिलेगी।
कभी जीवन से भरपूर रहने वाले इन जंगलों में अब धीरे-धीरे सन्नाटा उतर रहा है। और यह सन्नाटा सिर्फ पेड़ों और पत्तों में नहीं, बल्कि हमारे ज़मीर में भी उतरता जा रहा है।
देखे वीडियो
हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि अगर आज हमने आँख मूंद ली, तो कल को हमारी आने वाली पीढ़ी हमसे सवाल करेगी –
“क्या आप वहीं लोग नहीं थे, जिन्होंने सब होते देखा और कुछ नहीं किया?”
अब वक्त है, खामोशी तोड़ने का।
अब वक्त है, प्रकृति के प्रहरी बनने का।
प्रकृति पुकार रही है –
“अगर आज नहीं रोका, तो कल सिर्फ यादें बचेंगी, और वो भी वीडियो में कैद…”