महाकुल समाज छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक महासभा सम्पन्न, परमेश्वर यादव निर्विरोध बने प्रदेश अध्यक्ष

महाकुल समाज छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक महासभा सम्पन्न, परमेश्वर यादव निर्विरोध बने प्रदेश अध्यक्ष

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर।छत्तीसगढ़ के लुडेग स्थित वृंदावन परिसर में महाकुल समाज की विराट महासभा का भव्य आयोजन हुआ, जिसमें पूरे प्रदेश से लगभग 7000 समाजबंधु उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक महासभा में समाज की एकता और परिपक्वता का परिचय देते हुए सर्वसम्मति से नव कार्यकारिणी का गठन किया गया।

जिला कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के वर्तमान अध्यक्ष परमेश्वर यादव को महाकुल समाज छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित किया गया। समाज के युवाओं में लोकप्रिय, हृदय सम्राट परमेश्वर यादव के अध्यक्ष बनने पर उन्हें बधाइयों का तांता लग गया।

पूर्व विधायक यू. डी. मिंज और समाजसेवी मनोज सागर यादव ने यादव को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम समाज को नई दिशा, ऊँचाई और ऊर्जा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि यह केवल पदों का नहीं, बल्कि सोच में बदलाव का प्रतीक है, जो शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति और सामाजिक चेतना के क्षेत्रों में भी असर डालेगा।

घोषित कार्यकारिणी इस प्रकार है:

प्रदेश अध्यक्ष: श्री परमेश्वर यादव

उपाध्यक्ष: श्री गोविन्द यादव एवं श्री हरीश खूंटिया

कोषाध्यक्ष: श्री चुणामानी यादव

सचिव: श्री प्रकाश यादव (कोतबा)

गौरव युवा मंच के समन्वय में सम्पन्न इस महासभा को सभी ने खुले मन से स्वीकारा। यह आयोजन समाज में बढ़ती चेतना, समरसता और एकजुटता का प्रतीक बन गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *