पर्यावरण संरक्षण हमारा सामूहिक उत्तरदायित्व: प्रियंवदा सिंह जूदेव,,,समाज प्रमुखों को पौधा देकर दिया हरियाली का संदेशजश

पुनगर। राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रियंवदा सिंह जूदेव ने कहा कि “पर्यावरण का संरक्षण हम सभी का सामूहिक उत्तरदायित्व है। अगर आज हमने इसे गंभीरता से नहीं लिया, तो आने वाली पीढ़ी हमें कभी माफ नहीं करेगी।” वे शहर के बालाजी मंदिर के पास स्थित अपने निजी कार्यालय में समाज प्रमुखों से चर्चा कर रही थीं।इस अवसर पर प्रियंवदा सिंह जूदेव ने पर्यावरण संरक्षण के संदेश स्वरूप समाज प्रमुखों को पौधे वितरित किए और सभी से आग्रह किया कि वे इन पौधों की सही देखभाल करें। उन्होंने कहा कि घर हो या कार्यालय, गांव हो या शहर — हरियाली न केवल सौंदर्य बढ़ाती है, बल्कि स्वास्थ्यवर्धक वातावरण भी प्रदान करती है।प्रियंवदा जूदेव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव के पर्यावरण संरक्षण के संकल्प को याद करते हुए कहा कि “वे जशपुर को छत्तीसगढ़ का ऑक्सीजोन बनाना चाहते थे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में भाजपा सरकार उनके सपने को साकार करने में जुटी है।”उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का जिक्र करते हुए सभी को इससे जुड़ने का आग्रह किया।कार्यक्रम में उपस्थित समाज प्रमुखों ने अपने-अपने समाज की समस्याएं भी रखीं, जिनके निराकरण हेतु प्रियंवदा सिंह जूदेव ने संबंधित विभागों से संपर्क कर समाधान दिलाने का आश्वासन दिया।उपस्थित गणमान्य:भोला शंकर सोनी, मिंकु जैन, बिहारी नायक, अजय गुप्ता, कृपा शंकर भगत, मनोज मिश्रा, परमानंद मिश्रा, अरुण सिंह, महबूब अंसारी, सुरेंद्र गुप्ता, दीपक चौहान, राजन प्रेमी, शशि साहू, अमरतु राम, सुरेश राम, बजरंग राम, वाचसपति मिश्रा, रामनाथ ठाकुर, ओम प्रकाश सिन्हा, सुरेंद्र यादव, बालगोविंद रजक, कुलदीप ताम्रकार सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *