अग्र गौरव सम्मान’ से सम्मानित हुए पत्थलगांव के पार्षद मनीष अग्रवाल

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
रायपुर/पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित ‘अग्र गौरव सम्मान’ समारोह में नगरीय निकायों और जिला पंचायतों में निर्वाचित अग्रसमाज के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय आयोजन में समाज और क्षेत्र में विशिष्ट सेवाएं देने वाले अग्रसमाज के पार्षदों और जनप्रतिनिधियों को मंच पर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में, पत्थलगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद मनीष अग्रवाल को भी इस प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। उनकी उपस्थिति ने न सिर्फ पत्थलगांव का गौरव बढ़ाया, बल्कि समाज में उनकी सक्रिय भूमिका को भी मान्यता दिलाई।
समारोह के दौरान मंच पर मनीष अग्रवाल को अन्य प्रतिनिधियों के साथ सम्मानित किया गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। कार्यक्रम में अग्रवंशीय समुदाय के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने समारोह को संबोधित करते हुए समाज के जनप्रतिनिधियों से सभी वर्गों के लिए निष्पक्ष सेवा की अपील की। उन्होंने युवाओं से राजनीति में सक्रिय भागीदारी का आग्रह करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी को नेतृत्व में आगे आना चाहिए।इस मौके पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी उपस्थित रहे। उन्होंने मनीष अग्रवाल को आशीर्वाद देते हुए बताया कि उनके पिता से उनके पुराने आत्मीय संबंध रहे हैं, और मनीष में भी अपने पिता जैसे सेवा भाव के गुण हैं।मनीष अग्रवाल को यह सम्मान मिलने पर पत्थलगांव में उनके समर्थकों, शुभचिंतकों और नागरिकों ने हर्ष व्यक्त किया है। लोगों को उम्मीद है कि वे आगे भी अपने क्षेत्र के विकास और जनसेवा में इसी तरह निष्ठापूर्वक जुटे रहेंगे।