अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में मना डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती, भव्य पालकी व बस स्टैंड चौक सजावट बना आकर्षण का केंद्र 

 अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में मना डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 134वीं जयंती, भव्य पालकी व बस स्टैंड चौक सजावट बना आकर्षण का केंद्र 

पत्थलगांव :-

           अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारीयों ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की डा.भीमराव अंबेडकर की 134 में जयंती अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग के पदाधिकारी ने सर्वसम्मति से एक साथ डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय 4 अप्रैल 2025 के बैठक में लिया गया था, तय कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार दोपहर 12:00 से बाइक रैली ग्रामीण स्तर पर ग्राम गोढी से निकलकर दीवानपुर करुमहुआ भाटामुड़ा चौक होते हुए दोपहर 2:00 बजे निर्धारित स्थल अंबेडकर नगर प्राथमिक शाला मैदान पहुंची, जहां से विशाल रूप में बाइक रैली नगर के अंबिकापुर रोड में सेंट जेवियर्स चौक, बी. टी. आई.चौक से होते हुए थोक सब्जी मंडी मदनपुर इंजको से वापस मुड़कर बस स्टैंड चौक पहुंची, जहां जय भीम जय संविधान के गगन भेदी नारों से आकाश गुंजयमान हो गया,बाइक रैली आगे बढ़ते हुए रायगढ़ रोड में चिड़रापारा से वापस होकर जशपुर रोड पालीडीह चौक तक होते हुए लजियापारा महादेवटिकरा होते हुए अंबेडकर चौक कुमेकेला पहुंची, जहाँ पर अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग समाज प्रमुखों द्वारा संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात बाइक रैली पुनः अंबेडकर नगर पहुंची शाम 5:00 बजे पैदल शोभा यात्रा निकाला गया जिसमें प्रथम पंक्ति में पंचशील अशोक चक्र नीला झंडा धारण किए ।लोग, द्वितीय क्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र युक्त सुसज्जित भब्य पालकी,तीसरे क्रम में मोर्चा के समस्त पदाधिकारी (महिला एवं पुरुष वर्ग) हाथ में संविधान की किताब लेकर चल रहे थे,चौथे क्रम में डी.जे., पांचवें क्रम में युवा वर्ग व पुरुष वर्ग व वॉलिंटियर छठवें क्रम में डी.जे., सातवें क्रम में महिला वर्ग व महिला वॉलिंटियर जहां भीम संगीत, संविधान संबंधी संगीत चल रहा था। जिसे सुनकर सभी वर्ग के लोग आनंद से झूम उठे! हर चौक चौराहे पर जमकर नारेबाजी मोर्चा पदाधिकारीयों द्वारा किया गया, शोभायात्रा अम्बेडकर नगर से अंबिकापुर रोड सेंट जेवियर चौक तक जाकर बस स्टैंड पहुंची जहां मोर्चा की युवा वर्ग ने जमकर आतिशबाजी किया आतिशबाजी उपरांत मोर्चा के निर्णय अनुसार उद्बोधन के क्रम में सर्वप्रथम श्रीमती अमित स्मृति खलखो अधिवक्ता उच्च न्यायालय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से समाज में नया जोश भर दिया। श्रीमती खलखो ने कहा बाबा साहब किसी एक वर्ग के लिए नहीं अपितु संपूर्ण भारत के लिए संविधान दिया, जिससे देश का न्यायपालिका, व्यवस्थापिका,कार्यपालिका संचालित होती है उद्बोधन के दूसरे क्रम में श्री बहादुर सिंह सिदार ने कहा कि आज हम जिस मुकाम पर हैं वह भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की देन है इसलिए अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग को हमेशा संगठित रहना होगा ।उद्बोधन के तीसरे क्रम में श्री आनंद नाग ने कहा कि बाबा साहब ने कहा है शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो के थीम पर मोर्चा कार्य करेगा और बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा,उद्बोधन की अंतिम क्रम में श्री अर्जुन रत्नाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग को लोकतंत्र में जनसंख्या के आधार पर हिस्सेदारी नहीं मिलेगा संघर्ष जारी रहेगा श्री रत्नाकर ने संविधान में मुद्रित मौलिक अधिकार पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब ने समता, स्वतंत्रता, न्याय,बंधुता जैसे महत्वपूर्ण विषयवस्तु पर प्रकाश डाला तत्पश्चात रैली रायगढ़ रोड अग्रसेन चौक तक होते हुए जशपुर रोड पहुंची जहाँ थाना चौक पहुंचकर बाबा साहब का जयकारा लगाया गया! फिर रैली पुनः अंबेडकर नगर पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहां अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के पदाधिकारी मेरी तिर्की,जे.पी.यादव,अमित एक्का,मनोज सिदार,सुमन कुजूर याकूब फादर, जोसेफ कुजूर,सत्या मौर्य,चमर साय,क्रेसेंसिया आदि, सूरज सिदार आदि ने संबोधन किया!

      बाइक रैली व शोभा यात्रा का नेतृत्व फादर याकूब,आनंद नाग, अमित एक्का, सत्या मौर्या, अर्जुन रत्नाकर,संतोष टांडे, मनोज सिदार,बहादुर सिदार जे.पी.यादव, जनार्दन पंकज सुरेंद्र तिर्की, ललित लहरे, कृष्णा कुर्रे, जोसेफ कुजूर,देवनिस मिंज,सुमन कुजूर, गजानंद राठिया,बी. आर. धीरही,फिलिप तिर्की, फ्रांसिस तिर्की, समीर कुजूर, राजकुमार मिर्रे, अमित स्मृति खलखो, मेरी तिर्की, क्रेसेंसिया बेक,राजनी तिग्गा, सरोज, ज्योति मिंज,अनीता खाखा, बुधियारिन सोनी,संतोषी भारद्वाज, कविता नारंगे, गायत्री बघेल,सरोज बड़ा,सरिता डहरिया,फलेश्वर चौहान,फादर रॉबर्ट, बोधराम सक्सेना, दयाराम खूंटे,सुखसाय धिरही, मनोज बघेल, अक्षय कुर्रे, जगजीवन कुर्रे, संतराम कुर्रे, निरंजन कुर्रे, विवेकानंद मिर्रे, मोतीलाल भारती, राजू मोहन, श्याम सुंदर भारद्वाज, यदु भूषण सिदार,राजेंद्र सिदार, दिनेशपाटले, सुरेश लहरे संजू भारद्वाज, पी आर अजय, एस आर नवरातन, शिव टंडन, पुनी राम भार्गव, मनोज महेश, धर्मपाल नारंगे, रामलाल टांडे राजकुमार सक्सेना,पीतांबर बघेल, रामेश्वर लहरे, शेखर कुर्रे, राधेश्याम डहरिया ने मोर्चा द्वारा आयोजित अंबेडकर जयंती में अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग समुदाय के लोग हजारों की संख्या मे शामिल होकर हरसो उल्लास के साथ डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई,*जयंती सम्बन्धित समस्त कार्यक्रम का फोटोग्राफ़ी, वीडियो ग्राफ़ी नारायण कुर्रे और उनकी टीम ने किया*

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *