पत्थलगांव के व्यापारी पर केमिकल हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे
पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सुलझा जघन्य मामला, आरोपी ने जुर्म कबूला

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर।पत्थलगांव में 5 अप्रैल की रात व्यापारी अमन अग्रवाल पर जानलेवा केमिकल हमला करने वाला आरोपी चंकी गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी ने अमन अग्रवाल पर केरोसीन जैसी गंध वाले रसायन से हमला कर उसे जलाने की कोशिश की थी।
घटना का विवरण
अमन अग्रवाल ने 6 अप्रैल को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर लौटते समय, एक बाइक सवार ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर आग लगाने की कोशिश की। हमले में अमन बाल-बाल बचा।
पुलिस की त्वरित कार्यवाही
थाना पत्थलगांव में BNS की धारा 109(1) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। शुरुआती जांच में कोई ठोस सुराग नहीं मिला, लेकिन प्रार्थी और आरोपी के बीच फरवरी माह में हुए विवाद के आधार पर पुलिस ने शक की दिशा चंकी गुप्ता की ओर मोड़ी।
तकनीकी टीम की मदद से गिरफ्तारी
मुखबिर की सूचना और तकनीकी टीम की सहायता से आरोपी चंकी गुप्ता (32), निवासी ग्राम कापू, जिला रायगढ़ को 14 अप्रैल को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूलते हुए बताया कि अमन से पुराने विवाद के चलते उसने हमला किया था।
सबूत बरामद
आरोपी की निशानदेही पर हमले में प्रयुक्त बजाज पल्सर बाइक (CG14MM 8554) और केमिकल से भरे डब्बे बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस गंभीर अपराध का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी निरीक्षक विनीत पांडे, उप निरीक्षक अर्जुन यादव, और आरक्षक दल की अहम भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ने हमले को बड़ी चालाकी से अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस की टेक्निकल और मनोवैज्ञानिक पूछताछ से सच सामने आ गया।