चिडोरा में जनप्रतिनिधियों का सम्मान, ब्रह्मकुमारी दीदियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद जनसेवा को बताया जीवन का उद्देश्य – सालिक साय

चिडोरा में जनप्रतिनिधियों का सम्मान, ब्रह्मकुमारी दीदियों की उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चाँद
जनसेवा को बताया जीवन का उद्देश्य – सालिक साय

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कांसाबेल |कांसाबेल विकासखंड के चिडोरा ग्राम पंचायत में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को एक गरिमामय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रजापिता ब्रह्मकुमारी संस्थान की दीदियों की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सालिक साय, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरामती पैंकरा एवं चिडोरा सरपंच श्रीमती शाहौद्री सिडार का सम्मान ग्रामवासियों द्वारा बड़े आत्मीयता से किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए श्री सालिक साय ने कहा,जनसेवा ही मेरा संकल्प है। चिडोरा ग्राम पंचायत जैसे विकासोन्मुख क्षेत्रों में सम्मान पाकर मैं खुद को और अधिक जिम्मेदार मानता हूँ। ब्रह्मकुमारी दीदियों की उपस्थिति से यह कार्यक्रम न केवल आध्यात्मिक रूप से समृद्ध हुआ, बल्कि हमें सेवा और नैतिक मूल्यों की भी प्रेरणा मिली।”

कार्यक्रम में ग्राम विकास, महिला सशक्तिकरण और आत्मिक शांति जैसे विषयों पर भी विचार रखे गए।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिनमें भूषण वैष्णव, आलोक सारथी, सुदाम पंडा, धर्मपाल अग्रवाल, बालेश्वर चक्रेश, केशव पांडे, मुकेश यादव, अंशु जैन और अरविंद स्वर्णकार प्रमुख रहे। कुसुमताल, खुटेरा, कांसाबेल, देवरी और हथगड़ा के सरपंचगण भी समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम सौहार्द और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा, जिसमें जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणजनों के बीच आत्मीय संवाद और सहयोग की भावना देखने को मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *