जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में सीबीएसई टीचर्स ट्रेनिंग संपन्न

पत्थलगांव।कल दिनांक 19 सितम्बर 2025, दिन शुक्रवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में सीबीएसई की एनसीएफ (नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क) के तहत शिक्षकों की एक दिवसीय ट्रेनिंग का सफल आयोजन हुआ।

इस ट्रेनिंग के लिए ओ.पी. जिंदल स्कूल रायगढ़ की को-ऑर्डिनेटर श्रीमती जसलीन कौर एवं संस्कार पब्लिक स्कूल, शक्ति के श्री रमानी शाह (पीजीटी, केमेस्ट्री) ने बतौर ट्रेनर उपस्थिति दर्ज की।राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2023 के अंतर्गत लागू 5+3+3+4 पाठ्यक्रम ढांचा इस ट्रेनिंग का मुख्य केंद्र रहा। यह ढांचा 3 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए समग्र और चरणबद्ध शिक्षा प्रणाली प्रस्तुत करता है, जिसमें –फाउंडेशनल स्टेज (5 वर्ष) : नर्सरी से कक्षा 2 तकप्रिपरेटरी स्टेज (3 वर्ष) : कक्षा 3 से 5 तकमिडिल स्टेज (3 वर्ष) : कक्षा 6 से 8 तकएडवांस्ड स्टेज (4 वर्ष) : कक्षा 9 से 12 तक शामिल हैं।

श्रीमती जसलीन कौर ने अपने वक्तव्य में बताया कि फाउंडेशनल स्टेज बच्चों के समग्र विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इसी आधार पर शिक्षा प्रणाली को अधिक समावेशी, लचीली और कॉन्सेप्ट आधारित बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने शिक्षकों को क्लासरूम मैनेजमेंट पर विशेष प्रशिक्षण दिया।वहीं, श्री रमानी शाह ने शिक्षकों को यह समझाया कि कक्षा संचालन और अनुशासन बनाए रखते हुए बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा कैसे दी जा सकती है।

इस अवसर पर जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव के डायरेक्टर सरनजीत सिंह भाटिया, प्रिंसिपल बिनय राय, एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया, जोगपाल पब्लिक स्कूल, कांसाबेल के प्रिंसिपल शंकर कुमार, DAV इंग्लिश मीडियम स्कूल, कुंजारा की प्रिंसिपल अर्चना चौधरी, सेंट जेवियर इंग्लिश मीडियम स्कूल, पत्थलगांव के शिक्षक-शिक्षिकाएं सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ तथा सभी प्रतिभागियों ने इसे ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायी बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *