थाना-प्रांगण-अभिलेख मालखाना साफ-सफाई व्यवस्था के अवलोकन पश्चात शाबाशी दी आईजी बिलासपुर ने।
अपराध-नियंत्रण जनसुरक्षा सेवा-भाव से कार्य करने आईजी बिलासपुर ने दिए कड़े निर्देश।
**दिनांक:-19/09/2025**मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।

करगीरोड-कोटा:-बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला इन दिनों वार्षिक निरीक्षण के लिए जिले के ग्रामीण थानों में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच रहे हैं..जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के एडिशनल एसपी एसडीओपी थानेदार से लेकर व चौंकी प्रभारी टेंशन में है..आईजी साहब न जाने कब कहा से कौन से थाने में पहुंच जाए..इसलिए प्रभारियों द्वारा थानों के मालखाने अभिलेखों के दुरुस्ती करण,थानों को रंगरोगन-थाने को फूलों सहित आर्टिफिशियल गमलों से सुसज्जित किया जा रहा है..ताकि आईजी साहब बिना कोई तनाव लिए..? बिना कोई तनाव दिए..?
चेहरे पर मुस्कुराहट लिए वापस अपने गंतव्य कार्यालय पहुंच जाए।

सुबह से इंतजार शाम होते होते पहुंचे आईजी साहब:—
इस कड़ी में शुक्रवार 19-सितंबर को शाम के समय आईजी बिलासपुर रेंज डॉ संजीव शुक्ला के कोटा थाने के साथ एसडीओपी कार्यालय के औचक निरीक्षण की आहट मिलते ही एसडीओपी कार्यालय सहित कोटा थाने में गहमागहमी शुरू हो गई एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा सहित एसडीओपी कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय की चहलकदमी थाने सहित अपने कार्यालय में बढ़ गई पूरा पुलिस बल फूल ड्रेस से अपडेट हो गया थाना प्रभारी कोटा तोपसिंह नवरंग सुबह से ही व्यवस्था बनाने में लग गए, सुबह से दोपहर हो गया, दोपहर से शाम होते-होते आईजी साहब कोटा पहुंचे साथ में एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह भी मौजूद रहे।

पहले एसडीओपी कार्यालय पहुंचे:–
आईजी साहब द्वारा सर्वप्रथम एसडीओपी कार्यालय पहुंचकर अभिलेखों का अवलोकन किया गया उसके बाद कोटा थाने के अभिलेखों मालखाना लंबित अपराधों की विवेचना का गहन अवलोकन किया..इसके अलावा उपस्थित पुलिस के आला अधिकारियों कर्मचारियों से मुखातिब हुए थाना सहित परिसर के साफ सफाई का अवलोकन करते हुए पूरे व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए प्रसन्नता जताई।**पीड़ित-पक्ष की समस्याओं को गंभीरता-संवेदनशीलता से समाधान करे:– डॉ.संजीव शुक्ला।**निरीक्षण के दौरान आईजी बिलासपुर डॉ संजीव शुक्ला ने थाना प्रभारी एवं समस्त स्टाफ को लंबित प्रकरणों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया..पीड़ित पक्ष की समस्याओं को गंभीरता से संवेदन शीलता से समाधान करने की बात करते हुए आमजनों से विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की बात कही साथ ही उन्होंने पूरे थाना स्टाफ को जनसंपर्क को और सुदृढ़ करने,अपराध नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने क्षेत्र में शांति और सुरक्षा की स्थिति बनाए रखने हेतु पूरी निष्ठा-पारदर्शिता और सेवा-भाव से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

आईजी बिलासपुर के निरीक्षण के दौरान एसएसपी बिलासपुर रजनेश सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीमती अर्चना झा, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा श्रीमती नूपुर उपाध्याय, थाना प्रभारी कोटा तोप सिंह नवरंग़ चौकी प्रभारी बेलगहना राज सिंह सहित कोटा थाना के स्टाफ उपस्थित रहे।
