सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
लुड़ेगः — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह घटना अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक बताई गई।विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जी ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसकी विस्तृत जानकारी दी। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश अग्रवाल, सह व्यवस्थापक श्री गोपाल गोयल, सदस्य श्री धर्मपाल अग्रवाल एवं डॉ. श्री दिनेश जायसवाल सहित समस्त आचार्यगण, समिति सदस्य, ग्रामवासी एवं महिलाएं इस श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित हुए।सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।