पत्थलगांव में पटवारियों के तबादले के आदेश पर नहीं हो रहा अमल, उठे सवाल

पत्थलगांव में पटवारियों के तबादले के आदेश पर नहीं हो रहा अमल, उठे सवाल

जशपुर — जिले के कलेक्टर द्वारा जनवरी माह में पत्थलगांव तहसील कार्यालय में पाँच वर्ष से अधिक समय से पदस्थ पाँच पटवारियों का स्थानांतरण किया गया था। इसके बावजूद अभी तक दो पटवारी पुराने स्थान पर ही डटे हुए हैं, जिससे कलेक्टर के आदेश की अवहेलना और कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टिकोण से कलेक्टर ने पटवारी अरुण लकड़ा (सन्ना), प्रसन्न कुमार एक्का (सन्ना), अश्विन गुप्ता (कासाबेल), आशीष साहू (बगीचा) तथा श्रवण कुमार यादव (बगीचा) का तबादला किया था। इनमें से तीन पटवारियों को रिलीव कर दिया गया है, लेकिन दो अब भी अपने पूर्व पदस्थ स्थान पर कार्यरत हैं।स्थानीय लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है कि तबादले का आदेश जारी हुए तीन महीने से अधिक का समय बीत चुका है, फिर भी कुछ पटवारी अब तक क्यों नहीं हटाए गए। यह स्थिति प्रशासनिक आदेशों की गंभीरता और प्रभावशीलता पर प्रश्नचिह्न लगाती है।गौरतलब है कि पत्थलगांव तहसील एक बड़ा अनुभाग है, जहाँ पटवारियों की संख्या पहले से ही सीमित है। स्थानीय प्रशासन द्वारा नए पटवारियों की पदस्थापना की मांग की जा रही है ताकि राजस्व संबंधी कार्यों में कोई बाधा न आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *