बागबहार ग्राम सभा में गूंजा जल जीवन मिशन का विवाद, नाली के पानी में सप्लाई देख भड़की जनता
बागबहार (जशपुर)।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद बागबहार ग्राम पंचायत में आयोजित हुई प्रथम ग्राम सभा में उस वक्त माहौल गर्मा गया, जब ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गंदगी भरे नाले में बिछी पाइपलाइन से पानी सप्लाई का मुद्दा उठाया। वार्ड क्रमांक 8 व 9 के नागरिकों ने खुलकर विरोध दर्ज किया और ठेकेदार पर भ्रष्टाचार व भेदभाव के आरोप लगाए।
ग्राम सभा में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए थे। इस दौरान जब जल जीवन मिशन योजना में नाली के अंदर से पानी सप्लाई करने की बात सामने आई, तो जनता आक्रोशित हो उठी। ग्रामीणों का कहना था कि इस गंदे नाले से होकर गुजरने वाली पाइपलाइन से दूषित पानी घरों तक पहुँच रहा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर खतरे उत्पन्न हो सकते हैं।ग्रामीणों ने इस योजना में ठेकेदार द्वारा गुणवत्ता से समझौता करने और लागत बचाने की मंशा पर सवाल उठाए। साथ ही, सप्लाई में भेदभाव का आरोप लगाते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की गई। लोगों ने पाइपलाइन को तत्काल नाली से हटाकर साफ-सुथरे स्थान पर स्थानांतरित करने की अपील की।ग्राम सभा के दौरान जल समस्या के साथ-साथ बिजली, नाली निर्माण और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर भी चर्चाएं हुईं। अंत में जल संरक्षण को लेकर ग्रामसभा में एक सामूहिक संकल्प भी लिया गया।इस अवसर पर ग्राम सभा अध्यक्ष रवि शंकर पैंकरा, जनपद सदस्य कलम विश्वकर्मा, उप सरपंच भूपेंद्र जायसवाल, पंच प्रीतम शर्मा, संतोष सोनी, मीरा सनमानी, सुनील एक्का, टेशमीरा चौहान और कई अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे।