ग्रीन प्लाई समेत द्वारा कारपेंटर मीट का किया गया आयोजन
दर्जनों कारपेंटर भाइयों ने निभाई अपनी हिस्सेदारी
पत्थलगांव
प्लाईवुड की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली कंपनी ग्रीन प्लाई ने अपने एक कदम और आगे बढ़ते हुए हार्डवेयर की नई रेंज की ओर कदम रखा है जहां ग्रीन प्लाई द्वारा ग्रीन प्लाई समेत हार्डवेयर फिटिंग की नई रेंज का शुभारंभ किया ।छत्तीसगढ़ के डिस्ट्रीब्यूटर सरस्वती टिंबर द्वारा पत्थलगांव जशपुर जिले के लिए मोनू प्लाईवुड को अपना डीलर नियुक्त किया है। जहां कल कारपेंटर मीट का आयोजन किया गया कारपेंटर मीट में छत्तीसगढ़ एरिया सेल्स कमलेश बापाचे ने कारपेंटर भाइयों को ग्रीन प्लाई समेत हार्डवेयर फिटिंग के संबंध में विस्तार से जानकारी दी कमलेश बापाचे ने बताया कि ग्रीन प्लाई समेत के हार्डवेयर फिटिंग में 10 साल की गारंटी के साथ जर्मन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है ।जिससे हार्डवेयर फिटिंग अन्य कंपनियों के मुकाबले ज्यादा टिकाऊ , मजबूत प्रोडक्ट होता है। ग्रीन प्लाई समेत द्वारा किचन के टेंडर, टेलीस्कोपिक चैनल, ऑटो हिंजेंस के अलावा हार्डवेयर एसेसरीज भी काफी रेंज में बनाया गया है। ग्रीन प्लाई समेत कारपेंटर मीट में अजहर खान,अनिल शर्मा ,सुनील शर्मा, महेश, सुरेंद्र,पप्पू ,सुमंतो,सहित दर्जनों कारपेंटर भाइयों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई।