पूर्व विधायक यूडी मिंज पर राजद्रोह का मामला दर्ज हो – गौरी शंकर श्रीवास
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सियासी घमासान तेज़
रायपुर। पूर्व विधायक यूडी मिंज पर राजद्रोह के तहत मामला दर्ज हो* भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गौरी शंकर श्रीवास ने बयान जारी करते हुए कहा कि यूडी मिंज के सोशल मीडिया पोस्ट ने देश की सेना का मनोबल तोड़ने का काम किया है और यह गद्दारी जैसा कृत्य है जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
श्रीवास ने कहा कि पहलगाम में हुए सैलानियों पर आतंकी हमले के बाद पूरा देश शोक और आक्रोश में है। ऐसे संवेदनशील समय में यूडी मिंज द्वारा भारत-पाक युद्ध को लेकर देश की हार तय करते हुए सोशल मीडिया पर कायरतापूर्ण टिप्पणी करना कांग्रेस पार्टी के मूल चरित्र को उजागर करता है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस नेताओं ने पूर्व में सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर भी देश का अपमान किया था।
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के वीर सपूत दिनेश मिरानिया शहीद हुए हैं, जिससे प्रदेश शोकाकुल है और जनता सेना के समर्थन में एकजुट है। ऐसे माहौल में देशविरोधी टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
इधर, सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ने के बाद यूडी मिंज ने आज शाम फेसबुक पर सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उक्त पोस्ट उन्होंने नहीं किया था। हालांकि, यह विवादित पोस्ट एक दिन पुराना है और जब विवाद बढ़ा, तब अकाउंट हैक होने की बात कही गई, जिससे स्थिति और भी संदिग्ध हो गई है।
भाजपा की ओर से मिंज के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की गई है और मामले ने प्रदेश में सियासी हलचल तेज कर दी है।