Kota-Updete:- अपेक्स-इंटरनेशनल हायर-सेकेंडरी स्कूल बच्चों को प्रोग्राम नहीं एक बेहतर प्लेटफार्म दे रहा है:–अमित सोनी प्राचार्य।-

*Kota-Updete:- अपेक्स-इंटरनेशनल हायर-सेकेंडरी स्कूल बच्चों को प्रोग्राम नहीं एक बेहतर प्लेटफार्म दे रहा है:–अमित सोनी प्राचार्य।-*

*अपेक्स-इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी स्कूल ने 2024-25 के वार्षिक परीक्षा-परिणाम घोषित किए।*

*कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के अभिभावकों में से ही मुख्यअतिथि चुना गया।*

*दिनांक:-28/04/2025*

*मोहम्मद जावेद खान हरित छत्तीसगढ।।*

*करगीरोड-कोटा:-कोटा नगर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी-स्कूल कोटा द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल रविवार को जारी किए गए..परीक्षा परिणाम जारी करने हेतु इस बार विद्यालय प्रबंधन ने विशेष रूप से तैयारी की जिसके अंतर्गत विद्यालय की समस्त कक्षाओं के अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को अलग-अलग निश्चित समय में चार भागों में बांटकर आमंत्रित किया गया था..अलग अलग सेशन में उपस्थित अभिभावकों में से ही विद्यालय प्रबंधन ने अपने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का चुनाव किया और प्रत्येक सेशन में मां सरस्वती वंदना एवं राष्ट्रगान के साथ परीक्षा परिणाम प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रत्येक कक्षा की परीक्षा परिणाम के टॉप 10-की सूची अपेक्स इंटरनेशनल हायर सेकेंडरी-स्कूल के वर्तमान प्राचार्य अमित कुमार सोनी द्वारा घोषित किया गया।

*प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स बच्चों की छायाचित्र प्रोजेक्टर में प्रदर्शित की गई..प्रत्येक कक्षा के टॉपर-बच्चों को अभिभावकों में से ही चुने गए मुख्य- अतिथियो के द्वारा स्मृति-चिन्ह एवं सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.. प्रत्येक कक्षा के बच्चों को विद्यालय स्तर पर आयोजित G-Mat ओलंपियाड एक्जाम थर्ड के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सर्टिफिकेट एवं मैडल प्रदान किया गया, G-Mat-ओलिंपियाड एग्जाम-थर्ड में बच्चों को कक्षा पहली से पांचवी तक के लिए जवाहर-नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु एवं कक्षा छठवीं से 12-वीं तक के बच्चों के लिए NEET-JEE एवं सिविल सर्विसेज जैसे प्रवेश एवं प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए सर्टिफिकेट एवं मेडल दिए गए…वार्षिक परीक्षा परिणाम के सर्टिफिकेट-मेडल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए जाने के साथ-साथ एनुअल स्पोर्ट्स के सभी प्रतिभागी बच्चों को गोल्ड मेडल, सिल्वर-मेडल-ब्रोंज मेडल के साथ-साथ टीम चैंपियंस को ट्राफी एवं सर्टिफिकेट मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किए गए।

*कार्यक्रम के अंतिम भाग मे कक्षा नौवीं एवं ग्यारहवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए गए..जिसमें कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के प्रत्येक बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था..जिसमें बिलासपुर की प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संकल्प-लर्निंग क्लासेस के फाउंडर विकास शुक्ला एवं मुकेश सर विशेष रूप से उपस्थित हुए जिन्होंने बच्चों को NEET एवं JEE जैसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं हेतु करियर काउंसलिंग प्रदान की विकास शुक्ला द्वारा बच्चों को हर स्तर पर मदद प्रदान करने का आश्वासन दिया गया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के करियर काउंसलिंग-कोटा में आयोजित करने हेतु अपनी टीम के साथ संकल्पित हुए..वार्षिक परीक्षा परिणाम के इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अमित सोनी द्वारा वर्तमान शैक्षणिक सत्र मे बच्चों की समस्त उपलब्धियों विशेष रूप से G-Mat ओलिंपियाड एग्जाम स्पोकन-इंग्लिश स्पोर्ट्स-कल्चरल, एक्टिविटीज के विषय में अभिभावकों को बताया साथ ही आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के विद्यालय की नई योजनाओं के विषय में भी प्रकाश डाला जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके कार्यक्रम में अभिभावकों के बीच से ही मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिल डहरिया श्री अमित श्री मोहम्मद जावेद खान श्री योगेश अग्रवाल एवं अन्य शामिल हुए।*

*कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य-अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधन द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि नगर में पहली बार किसी अशासकीय विद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया..जो कि बच्चों के मनोबल को बढ़ाने व अभिभावकों को उनके बच्चों के सर्वांगीण-विकास एवं सही शिक्षा प्राप्त करने के लिए आश्वसत करता है..कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अपेक्स इंटरनेशनल विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गरिमा त्रिपाठी द्वारा समस्त शिक्षकों उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों के सहयोग के लिए आभार प्रकट किया गया।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *