लुड़ेग में तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, बाइक चालक कोतबा निवासी की मौके पर मौत

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के पास हेलमेट था, लेकिन उसने उसे पहना नहीं था। हादसे में सिर कुचलने से ही उसकी मौत हुई, ऐसे में अगर उसने हेलमेट पहना होता, तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव। लुड़ेग त्रिकुटी चौक के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें मोपेड सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, कोतबा निवासी चैतू बंजारा जो सुसडेगा में भी रहता था अपनी मोपेड से पत्थलगांव की ओर जा रहे थे, तभी जशपुर की तरफ से विपरीत दिशा में आ रहे लोहे की चादरों से लदा ट्रक (क्रमांक NL 01 N 1835) ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चैतू बंजारा की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और गलत साइड में चल रहा था। इस घटना से आसपास के क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है। गौरतलब है कि पत्थलगांव क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा।

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
एक दिन पहले ही पत्थलगांव शहर में एक बच्ची को कैप्सूल ट्रक ने कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई थी।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने और हादसों पर रोक लगाने की मांग की है।