सुहागरात में सनकी प्रेमी का धावा, नई नवेली दुल्हन पर हमला!

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
पत्थलगांव के कोतबा चौकी क्षेत्र में शादी के जश्न के बीच मातम पसर गया। भेलवाटोली गांव की नई नवेली दुल्हन, जिसकी हाल ही में कोतबा के प्रेम सिदार से शादी हुई थी, पर बीती रात उसके सनकी प्रेमी नूतन सिदार ने हमला कर दिया।
रात के अंधेरे में चुपके से ससुराल में घुसा प्रेमी और सुहागरात की तैयारियों में मशगूल दुल्हन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में दुल्हन के दोनों हाथों में 29 टांके लगे हैं। परिजन उसे गंभीर हालत में कोतबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसका इलाज चल रहा है। कोतबा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव में चर्चा है कि आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी से बौखला उठा था और इसी गुस्से में वारदात को अंजाम दिया।