कांसाबेल में भगवान परशुराम जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
कांसाबेल। भगवान परशुराम जी का 9वां जन्मोत्सव कांसाबेल में बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। ब्राह्मण समाज के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक इस आयोजन में भाग लेकर उत्सव को भव्यता प्रदान करते हैं।हर वर्ष एक नई समिति का गठन कर आयोजन की तैयारियाँ की जाती हैं। इस वर्ष समिति के अध्यक्ष श्री मनोज शर्मा रहे, जिनके नेतृत्व में युवा वर्ग ने मिलकर सभी तैयारियों को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।उत्सव के प्रथम दिन समाज के सभी लोगों ने भगवान परशुराम जी का पूजन और हवन किया। दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके अलावा बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और समाज के सामूहिक भोज का आयोजन किया गया।महिलाओं की भी विशेष भागीदारी रही,
जिन्होंने कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।समारोह का माहौल पूरे नगर में उत्सव और समरसता का संदेश देता रहा।