तेज आंधी में चलती कार पर पेड़ गिरा, चालक की मौत

 

तेज आंधी में चलती कार पर पेड़ गिरा, चालक की मौत

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर, 3 मई। जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। स्टेट हाईवे बतौली-चराईडांड मार्ग पर तेज आंधी के दौरान एक चलती कार पर भारी आम का पेड़ गिर गया, जिससे कार चालक प्रदीप राम करमाली (40 वर्ष), निवासी रामगढ़ टोपा, झारखंड की मौके पर मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों की पहचान विवेक कुमार (23 वर्ष), निवासी जरही, सूरजपुर (छत्तीसगढ़) और पप्पू कुमार मिस्त्री (27 वर्ष), निवासी रामगढ़ टोपा, झारखंड के रूप में हुई है। विवेक की हालत गंभीर होने के चलते उसे रांची रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, प्रदीप अपने रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में शामिल होने सूरजपुर के जरही गए थे और लौटते समय विवेक को रांची छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में महुआटोली के पास यह हादसा हुआ।घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *