शराबी पत्नी को पति ने शराब पीने से किया मना तो,बेटे और साले ने की पिटाई

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

जशपुर। पत्थलगांव के समीप ग्राम काडरो के बुलियापारा निवासी मिलन केरकेट्टा की ज़िन्दगी में उस वक़्त तूफान आ गया, जब उन्होंने अपनी पत्नी सोनमति को महुआ शराब पीने से मना कर दिया। सोनमति, के पति मिलन के मुताबिक उसकी पत्नी सोनमति महुआ शराब की आदि हैं,शराब पीने से मना करने पर हुए विवाद के बाद उसकी पत्नी गुस्से में अपने बेटे अजय केरकेट्टा और भाई सुशील कुजूर के पास पहुँची और अपने पति मिलन पर मारपीट का आरोप जड़ दिया।फिर क्या था बेटा और साला एकजुट होकर हाथ में डंडा उठाए पहुँच गए। गालियों की बौछार और धमकियों के बीच मिलन को डंडे से ऐसा पिटाई कि कोहनी, जांघ, पसली और सिर तक दर्द से कराह उठे।पड़ोसियों मनबहाल केरकेट्टा और समल केरकेट्टा ने जैसे-तैसे बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। घायल मिलन ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने अजय और सुशील पर 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *