कांसाबेल में “सजग समाज-सुरक्षित भविष्य” की दिशा में जशपुर पुलिस का बड़ा अभियान,श्रीमती कौशल्या साय (धर्मपत्नी माननीय मुख्यमंत्री) का मिला आशीर्वाद,

कांसाबेल में “सजग समाज-सुरक्षित भविष्य” की दिशा में जशपुर पुलिस का बड़ा अभियान

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

कांसाबेल (जशपुर)। दिनांक 04.05.2025 को सरस्वती शिशु मंदिर, कांसाबेल में जशपुर पुलिस और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीया श्रीमती कौशल्या साय (धर्मपत्नी माननीय मुख्यमंत्री) रहीं।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती और भारत माता के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर हुआ, तत्पश्चात डॉ. राजीव रंजन द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

अपने संबोधन में श्रीमती साय ने कहा, “पुलिस जब सड़कों पर कड़ी धूप में ड्यूटी करती है, तो वह आपकी सुरक्षा के लिए है।” उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने का मूलमंत्र बताते हुए कहा, “लोभ और लालच से बचना ही इसका उपाय है।” साथ ही उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए सभी से अपने बच्चों को शिक्षित करने की अपील की।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा कि यूनिसेफ के सहयोग से प्रशिक्षित ‘साइबर योद्धा’ अब गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में अपराधों में कमी देखी जाएगी। उन्होंने अपराध, अंधविश्वास, नशाखोरी, सर्पदंश, पॉक्सो एक्ट, साइबर अपराध व मानव तस्करी जैसे मुद्दों पर विस्तार से प्रकाश डाला।इस अवसर पर मानव तस्करी पर आधारित प्रेरक शॉर्ट फिल्म “कजरी द बैटल फॉर फ्रीडम” का प्रदर्शन किया गया तथा “सजग समाज-सुरक्षित भविष्य” पुस्तक का विमोचन हुआ।

कार्यक्रम में यातायात उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती मंजूलता बाज ने सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी, वहीं यूनिसेफ प्रतिनिधि श्री तेज सारथी ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी साझा की। नोनी रक्षा दल की निरीक्षक आशा तिर्की ने महिलाओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी और सुरक्षा उपायों के प्रति सजग किया।कार्यक्रम में पीटीआई श्री मधु कुमार ध्रुव और श्री अवधेश पुरी द्वारा सड़क सुरक्षा व मानव तस्करी पर सुंदर गीत प्रस्तुत किए गए, जबकि बगीचा व जय हो की टीमों ने सराहनीय नाटक मंचित किए।उप पुलिस अधीक्षक कांसाबेल श्री विजय राजपूत ने अतिथियों का स्वागत किया और थाना प्रभारी सुनील सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्री खेमसागर यादव ने किया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने कहा, “आपकी पुलिस, आपके द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी, यूनिसेफ और जय हो टीम के सदस्य, बड़ी संख्या में आमजन व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *