सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले रूपनारायण एक्का पर मामला दर्ज!
⏺️ ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ की थी अभद्र टिप्पणी, थाना कुनकुरी में BNS की धारा 299, 353(2) के तहत अपराध दर्ज
⏺️ चार पुराने मामलों में पहले से आरोपी, भड़काऊ भाषण के मामले में पहले ही जा चुका है जेल

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
कुनकुरी, जशपुर।दिनांक 04.05.2025 को सर्व ब्राह्मण समाज कुनकुरी के अध्यक्ष दीपक मिश्रा (उम्र 54) ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रूपनारायण एक्का ने 13.04.2025 को सोशल मीडिया पर ब्राह्मण समाज के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करते हुए पोस्ट डाली और उसे शेयर किया। इस पोस्ट से ब्राह्मण समाज ही नहीं, पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची और समाज स्वयं को अपमानित महसूस कर रहा है।
पुलिस ने मामले में बीएनएस की धारा 299, 353(2) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताते चलें, रूपनारायण एक्का के खिलाफ पहले से चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। 30.04.2025 को उसने थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम त्रिशोढ में भड़काऊ भाषण और शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला किया था, जिसमें बीएनएस की धारा 121(1), 132, 221, 223 के तहत उसे जेल भेजा गया था।