अर्जित अवकाश या गर्मी में अवकाश: 8 मई तक अल्टीमेटम
रायपुर। समन्वयक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने आज जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को एक अहम ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान कार्यरत समन्वयकों को अर्जित अवकाश (Earned Leave) देने की माँग की गई।
समन्वयकों का कहना है कि वे अवकाश के दौरान भी प्रशिक्षण, योजना निर्माण, मॉनिटरिंग और प्रशासनिक कार्यों में लगे रहते हैं, लेकिन इसके बदले उन्हें कोई अतिरिक्त लाभ नहीं दिया जाता। प्रदेश अध्यक्ष विक्रम राय ने कहा कि यह स्थिति न केवल अन्यायपूर्ण है, बल्कि इससे कर्मचारियों का मनोबल भी गिरता है।
संघ के मीडिया प्रभारी राजू टंडन ने बताया कि यह माँग कई वर्षों से लंबित है, जबकि अन्य विभागों में ऐसी स्थिति में अर्जित अवकाश स्वीकृत किया जाता है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि 7 मई तक निर्णय नहीं लिया गया, तो 8 मई से समन्वयक कार्य बहिष्कार करेंगे और आंदोलन की राह अपनाएंगे।