लुड़ेग में सुशासन तिहार समाधान शिविर में शामिल हुईं विधायक गोमती साय, ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान

पत्थलगांव। पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत लुड़ेग में आयोजित सुशासन तिहार के समाधान शिविर में विधायक गोमती साय ने शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।शिविर के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को उपकरण एवं सामग्री वितरित की गई। साथ ही राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया और बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार संपन्न कराया गया। गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत पोषित आहार प्रदान किया गया।विधायक साय ने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए संकल्पित है।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, जनपद अध्यक्ष धनियारो पराह, जिला मंत्री मनीष अग्रवाल, रोशन प्रताप सिंह, फिलिस्पिना एक्का, मण्डल अध्यक्ष विशाल अग्रवाल, अंकित बंसल, शकुंतला चौहान, जगदीश यादव, सुरेश यादव, संजय अग्रवाल समेत कई जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी से यह महापर्व सफल और सार्थक बना।गौरतलब है कि सुशासन तिहार ग्रामीणों के लिए ऐसा मंच बनकर उभरा है, जिसमें विभिन्न विभागों के स्टॉल एक ही स्थान पर लगाए जाते हैं। संबंधित अधिकारी मौके पर ही मौजूद रहते हैं और ग्रामीणों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करते हैं, जिससे लोगों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ते और शासन की योजनाओं का लाभ सरलता से मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *