पीएम आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे जिप अध्यक्ष सालिक साय

पीएम आवास योजना का निरीक्षण करने पहुंचे जिप अध्यक्ष सालिक साय

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव — पत्थलगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत राजा आमा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन मकानों का निरीक्षण करने जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा कर योजना की प्रगति और समस्याओं की जानकारी ली।

श्री सालिक साय ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना से गांवों में गरीबों को पक्का मकान मिल रहा है, जिससे उनका जीवन स्तर सुधर रहा है। उन्होंने प्रदेश में डबल इंजन की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में गांव-गांव तक विष्णु का सुशासन पहुंच रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि मुख्यमंत्री बनते ही श्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता दी और आठ लाख से ज्यादा लोगों को आवास की त्वरित स्वीकृति दिलाई, जिससे निर्माण कार्य में तेजी आई है।निरीक्षण के अंत में श्री सालिक साय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए और हितग्राहियों को समय पर आवास की किश्त मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *