डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में एडवांस मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन की शुरुआत, नर्सिंग डे पर मनाया गया विशेष आयोजन

डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल में एडवांस मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन की शुरुआत, नर्सिंग डे पर मनाया गया विशेष आयोजन

नीरज गुप्ता संपादक
MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh

पत्थलगांव: स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ते हुए डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल ने आज एडवांस मल्टीस्लाइस सीटी स्कैन मशीन की शुरुआत की। शुभारंभ समारोह में सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं पत्थलगांव विधायक श्रीमती गोमती साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। नगर के कई वरिष्ठ नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अस्पताल स्टाफ ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।

इस आधुनिक तकनीक से युक्त सीटी स्कैन मशीन के माध्यम से अब क्षेत्रवासियों को उच्च गुणवत्ता की जांच सुविधा स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होगी। संचालक पवन अग्रवाल ने कहा कि यह पहल खास तौर पर ग्रामीण और आसपास के इलाकों के मरीजों के लिए अत्यंत लाभकारी होगी, जिन्हें पहले ऐसी सुविधाओं के लिए शहरों की ओर जाना पड़ता था।

अपने उद्बोधन में विधायक गोमती साय ने कहा, “डिवाइन मेडिकेयर हॉस्पिटल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में जो निरंतर प्रगति की है, वह सराहनीय है। यह तकनीकी सुविधा लोगों को समय पर सटीक इलाज प्राप्त कराने में सहायक सिद्ध होगी।” कार्यक्रम में नर्सिंग डे के अवसर पर एक भावनात्मक और सम्मानजनक पल तब आया जब उपस्थित अतिथियों ने अस्पताल की नर्सिंग टीम के साथ केक काटकर उन्हें बधाई दी। विधायक साय ने नर्सों को स्वास्थ्य विभाग का सच्चे योद्धा’ बताते हुए उनके समर्पण को सलाम किया।इस मौके पर नगरवासियों की भारी उपस्थिति देखने को मिली। सभी ने इस नई सुविधा की सराहना करते हुए इसे पत्थलगांव के लिए एक मील का पत्थर बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *