बाराती बस का कांच फोड़ा”, फिर “रस्सी से बांधकर जबरदस्त पिटाई – वीडियो वायरल!
देखे वीडियो

MO NO-9340278996
Haritchhattisgarh
जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के केराडीह गांव में बारात में नाच-गाना तो होना था, लेकिन यहां मामला कुछ ज्यादा ही फिल्मी हो गया! हुआ यूं कि बारातियों से हुए मामूली विवाद के बाद एक शरारती युवक ने बाराती बस का पीछा किया और गुस्से में आकर बस का कांच फोड़ डाला।
अब बारातियों को भी लगा जैसे कोई एक्शन सीन शुरू हो गया हो! गुस्साए बारातियों ने युवक को रंगे हाथों पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर शुरू हो गई “देसी पिटाई”। महिला और पुरुषों ने मिलकर जमकर उसकी खबर ली।इस देसी एक्शन का वीडियो भी किसी ने चुपके से बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लोग अब इसे “रस्सीवाला इंसाफ” कहकर शेयर कर रहे हैं।हैरानी की बात ये है कि दोनों पक्षों ने अब तक थाने में कोई शिकायत नहीं की है।