https://www.youtube.com/@HaritChhattisgarh
स्वैच्छिक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में हुई निशुल्क स्वास्थ्य जांच |
जशपुर- प्रकृति फाउंडेशन के द्वारा 21 नवम्बर 2023 को जशपुर जिला के ग्राम छापरटोली जामचुवा में निशुल्क स्वैच्छिक हेल्थ चेकअप का शिविर लगाया गया था , जिसमे भरी संख्या में ग्रामीणों द्वारा शिविर में अपने स्वास्थ्य की निशुल्क जांच कराई ।इस मौके पर स्थित प्रायमरी स्कूल के सभी छत्र छात्रो समेत शिक्षको ने भी अपना हेल्थ चेकअप कराया| इस शिविर को सफल बनाने में, राजा पैथोलॉजी लैब कुनकुरी प्रकृति फाऊंडेशन के संचालक महेश राम और प्रकृति फाउंडेशन के सदस्य वीरेंद्र, जयकिशोर, महेश्वर , शिवकुमार , नंदन, रामकुमार, शिसुपल, दिलीप, सुनील, मुनेश्वर का मुख्य रूप से सहयोग रहा , साथ ही घटमुंडा स्वास्थ केंद्र में कार्यरत नर्सो का भी सहयोग रहा |बता दे की प्रकृति फाउंडेशन भारत देश के 24 राज्यों में संचालित है जो की विशेष रुप से अनाथ बच्चों की शिक्षा और बेसहारे वृद्ध व्यक्तियों को सहारा देने के समक्ष में काम करता है जिसे प्रकृति फाउंडेशन के फाउंडर बिस्वजीत देब और संचालक महेश राम द्वारा संचालित किया जाता है|
यह भी देखे