पुलिस सेवा के 20 वर्ष पूर्ण, 21वें वर्ष में प्रवेश – प्रधान आरक्षक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी ने आदर्शों, सहयोगियों और मीडिया बंधुओं का जताया आभार

नारायणपुर।जिला पुलिस बल नारायणपुर में पदस्थ प्रधान आरक्षक श्री हुलेश्वर प्रसाद जोशी ने अपनी सेवा के 20 वर्ष पूर्ण कर 21वें वर्ष में प्रवेश किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने पुलिस जीवन के प्रेरणास्रोतों, मार्गदर्शकों, सहयोगियों सहित पत्रकारों और मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया।श्री जोशी ने कहा कि—”पुलिस विभाग में मैंने हमेशा अनुशासन, निष्ठा और ईमानदारी को सर्वोपरि रखा है। 20 वर्षों की सेवा यात्रा में मुझे वरिष्ठ अधिकारियों और सहयोगियों का जो स्नेह, मार्गदर्शन व सम्मान मिला, उसके लिए मैं हृदय से कृतज्ञ हूँ। मैंने शून्य से शुरुआत की और कई गलतियों के बावजूद क्षमादान व सहयोग से आज इस पहचान को प्राप्त किया है।”उन्होंने अपने प्रेरणास्रोत और मार्गदर्शकों का नाम सादर स्मरण करते हुए कहा कि उनकी सीख और मार्गदर्शन ने ही उन्हें बेहतर पुलिस अधिकारी बनाया। विशेष रूप से उन्होंने विशेष डीजीपी श्री जीपी सिंह, विभिन्न पुलिस अधीक्षकों, सेनानियों, कंपनी कमांडरों और सहकर्मी जवानों के प्रति आभार प्रकट किया।श्री जोशी ने बताया कि 20 वर्षों के दौरान उन्होंने 5वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल कांगोली जगदलपुर, व्हीआईपी सुरक्षा वाहिनी माना रायपुर, जिला पुलिस बल नारायणपुर सहित कई थानों और इकाइयों में पदस्थ रहकर सेवाएं दीं। इस दौरान उन्हें पुलिस मुख्यालय, चुनाव सेल, तकनीकी सेवाएं शाखा, सिटीजन कॉप सेल, आईजी रेंज रायपुर व दुर्ग, EOW रायपुर और राज्य पुलिस अकादमी चंद्रखूरी में भी कार्य करने का अवसर मिला।उन्होंने कहा कि इस सेवा यात्रा में मीडिया और पत्रकार बंधुओं का विशेष सहयोग मिला, जिनके माध्यम से पुलिस विभाग के अच्छे कार्य जनमानस तक पहुँचे। इसके लिए उन्होंने सभी मीडिया साथियों को भी हृदय से धन्यवाद दिया।श्री जोशी ने अपने परिवार—दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन, पत्नी और बच्चों के त्याग और सहयोग को भी अपनी सफलता का आधार बताया।अंत में उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि—”मेरे जीवन की हर सफलता के पीछे मेरे गुरुजनों, वरिष्ठ अधिकारियों, सहयोगियों, परिवार और मित्रों का योगदान रहा है। आगे भी मैं पूरी निष्ठा के साथ पुलिस सेवा करता रहूँगा और आप सबका सहयोग व आशीर्वाद अपेक्षित करता हूँ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *