International

पूजा-अर्चना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शांति भगत ने संभाला कार्यभार

जशपुर : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना कर विधिवत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।पदभार ग्रहण करने के बाद श्रीमती भगत ने जिले में विकास की बयार लाने कार्ययोजना बना काम करने का बात कहा है। श्रीमती भगत ने कहा कि केंद्र व राज्य शासन की योजनाओं को जन जन तक पहुंचा विकास की गति तेज की जाएगी।

ज्ञात हो कि जशपुर जिला पंचायत की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।इस दौरान श्री बालाजी मंदिर के पुजारी और राजपुरोहित मनोज रमाकांत मिश्र ने हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ कराया।जिसके बाद श्रीमती भगत कार्यभार ग्रहण कर अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुई।जिसके बाद समर्थकों सहित समस्त डीडीसी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुवे उज्जवल भविष्य का कामना किया।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार,डीडीसी सालिक साय,श्रीमती ममता कश्यप,भाजपा जिला प्रवक्ता ओम प्रकाश सिन्हा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश राम भगत,पार्षद संतन राम निराला,मैनेजर राम,रवि मिश्रा, दीपू मिश्रा,राहुल गुप्ता,बॉबी ताम्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!