
सन्ना (बगीचा)। जिले की सन्ना ग्राम पंचायत में इन दिनों राजनीति का तापमान दिल्ली से भी ज़्यादा गरम हो गया है! सरपंच, पंच और सचिव के बीच ऐसा घमासान छिड़ा है कि अब पंचायत भवन अखाड़ा बन चुका है और मामला सीधा थाने की चौखट पर पहुँच गया है।
नीचे वीडियो देखे
रविवार को सन्ना थाने में एक नहीं, दो-दो शिकायतें आईं — बिल्कुल फिल्मी अंदाज़ में, दोनों पक्ष एक-दूसरे को दोषी ठहराते हुए पुलिस की शरण में पहुँचे। पहली शिकायत पंचायत सचिव राजेन्द्र यादव और पंचायत सचिव संघ ने दर्ज करवाई। आरोप है कि 2 जुलाई को एक पंचायत बैठक के दौरान सचिव साहब के साथ वार्ड पंच ऋषु केसरी और खुद सरपंच अरविंद कुजूर ने धक्का-मुक्की और मारपीट कर डाली। सचिव संघ ने इस घटनाक्रम का वीडियो भी वायरल कर दिया — ताकि “सच” की वीडियो क्लिप सब देख सकें।लेकिन जनाब, खेल यहीं खत्म नहीं हुआ!उसी दिन सरपंच अरविंद कुजूर एंड पार्टी ने भी शिकायत दायर कर दी — आरोप लगाया कि सचिव राजेन्द्र यादव खुद ही पूरे पंचायत में “सचिवगिरी” के नाम पर मनमानी कर रहे हैं। कहा गया कि सचिव महोदय निर्णय रजिस्टर में दर्ज करने से पहले पंचों को घास तक नहीं डालते। जो पूछता है, उसे नियम-कानून की किताब की जगह घूर कर जवाब मिलता है।अब बड़ा सवाल ये उठता है कि 2 जुलाई को जो हुआ, उसकी शिकायत पूरे 11 दिन बाद क्यों हुई? क्या वीडियो को एडिटिंग टेबल से आने का इंतज़ार था या कोई राजनीतिक “महायोजना” बन रही थी?
देखे वीडियो
