

पत्थलगांव विकासखंड के पाकरगांव स्थित एस.एम. ज्ञानोदय हायर सेकेंडरी स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र शिवा चौहान, पिता श्री अमित चौहान, ग्राम चौराआमा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रतीक्षा सूची में हुआ है। यह विद्यालय परिवार के लिए गर्व का क्षण है।इसी शिक्षण सत्र में विद्यालय से 9 छात्र-छात्राओं का चयन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में भी हुआ है, जिससे स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता और मार्गदर्शन की सराहना हो रही है।विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के परिश्रम का यह परिणाम है कि आज ज्ञानोदय स्कूल के बच्चे विभिन्न राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर रहे हैं और न्यूनतम शैक्षणिक शुल्क में उत्कृष्ट शिक्षा पा रहे हैं।विद्यालय के डायरेक्टर श्री कन्हैया यादव ने बताया कि स्कूल का उद्देश्य है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, जिससे वे पीएम श्री विद्यालय, जवाहर नवोदय, एकलव्य, संकल्प और प्रयास जैसे प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालयों में दाखिला लेकर निःशुल्क शिक्षा और आवासीय सुविधा का लाभ उठाएं।उन्होंने कहा कि ऐसे विद्यार्थी आगे चलकर समाज और देश सेवा में अपना योगदान दें और माता-पिता और क्षेत्र का नाम रोशन करें।विद्यालय परिवार ने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
