International

पत्थलगांव नगर पंचायत में पांच स्वछता के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए

पत्थलगांव

मुख्य कार्यपालन अधिकारी, राज्य शहरी विकास अभिकरण नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत पत्थलगांव नगर पंचायत में पांच स्वछता के ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए

भारत सरकार द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 टूलकिट में सिटीजन एंगेजमेंट के तहत, नगर पंचायत पत्थलगांव में ब्रांड एम्बेस्डर नियुक्त किया जाना था नगर पंचायत पत्थलगांव क्षेत्रान्तर्गत 05 ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।

पहले ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। डॉ. जेम्स मिंज जो पत्थलगांव सिविल अस्पताल में ब्लाक मेडिकल ऑफीसर है जिन्होंने वर्षो से क्षेत्र वासियों को स्वास्थ्य को लेकर अपनी बेहतर सेवा प्रदान किया है। दूसरे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। पत्रकार और शोषल वर्कर जितेन्द्र गुप्ता जो वर्तमान में अनेक समाजिक दायित्वों को निभाते हुए समाज के लिए बेहतर कार्य कर रहे है। तीसरे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। संतोष पाढ़ी जो वर्षो से स्कूली छात्रों को शिक्षा देते आ रहे है। चौथे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। अनिल श्रीवास्तव जिन्होंने स्कूली छात्रों को सभी खेल में जिले से लेकर राज्य स्तरीय खेलो में छात्रों की प्रतिभा के अनुरूप उन्हें स्थान दिलवाने में खुभ मेहनत किया है। पांचवे ब्रांड एम्बेस्डर बनाये गए है। श्री मति प्रतिमा गुप्ता जो सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जानी जाती है। 

पत्थलगांव नगरपंचायत के सीएमओ प्रभाकर शुक्ला ने बताया कि स्वछता के लिए शहर में पांच ब्रांड अम्बेसडर बनाये गए है जो अपने अपने क्षेत्र में जाने माने नाम है। जिन्होंने स्वास्थ्य, पत्रकारीता, शिक्षा, शोषल वर्कर, एवं प्रतिभावो को पहचान कर उन्हें आगे बढाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशा निर्देश के अनुरूप बांड एम्बेस्डर का चयन एवं स्वच्छता में इन सभी की सहभागिता जनजागृति हेतु शहर स्तर पर विभिन्न स्वच्छता संबंधी सभी गतिविधियों के आयोजन का ये हिस्सा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!