Uncategorized

पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायेल हेल्थ* प्रशिक्षण आयोजन,छात्र-छात्राओं को मिलेगी मृदा स्वास्थ्य एवं कृषि प्रबंधन की जानकारी, आएगी जागरूकता*

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सुखरापारा में “पायलेट स्कूल स्वायल हेल्थ कार्यक्रम” अंतर्गत प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें श्री जीवन एक्का(नोडल अधिकारी SADO)पत्थलगांव, श्री अंशर्य अंसारी (नोडल अधिकारी SLRM),श्री शिव कुमार भुवार्य(नोडल अधिकारी KVK),नोडल/प्राचार्य अनिल कुमार भारद्वाज ने विद्यालय में छात्रों व शिक्षकों को विषयगत विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुवे प्रशिक्षित किया गया।

कार्यालय उप संचालक कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्राद्योगिकी विभाग, जिला जशपुर द्वारा संबंधित विषय पर कृषि विज्ञान केंद्र दुमरबहार,समस्त ब्लॉक के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारियों तथा जवाहर नवोदय विद्यालय कुनकुरी को इस कार्यक्रम के आयोजित करने आशय का पत्र जारी किया गया है।

       प्राचार्य अनिल कुमार भारद्वाज ने “पायलेट स्कूल स्वायल हेल्थ” के बारे सहज ढंग से जानकारी दिया गया और उन्होनें बताया कि भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के द्वारा स्वायल हेल्थ कार्ड योजनान्तर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग(DSEAL),भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद(ICAR) तथा राज्य शासन के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूली छात्रों को मृदा स्वास्थ्य एवं सतत कृषि प्रबंधन पर जागरूकता लाने के लिए “पायलेट प्रोजेक्ट ऑन स्कूल स्वायल हेल्थ” चलाया जा रहा है। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के जागरूकता हेतु निम्न कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है-(1) चयनित विद्यालयों में मृदा स्वास्थ्य प्रयोगशाला स्थापित किये जाने हैं जिसमें 6वीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए मॉड्यूल विकसित और प्रसारित किया जाना है।(2) स्कूल स्वायल हेल्थ कार्ड मोबाइल एप्प के माध्यम से छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के लिए मृदा नमूना संग्रहण विश्लेषण तथा स्वायल हेल्थ कार्ड प्रिंट कएने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना है।(3)छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण उपरांत मृदा नमूना संग्रहण विश्लेषण तथा स्वायलहेल्थ कार्ड प्रिंट किया जावेगा। स्वायेल हेल्थ कार्ड में उल्लेखित मापदंडों के अनुसार कृषकों को मृदा स्वास्थ्य हेतु जागरूकता करना तथा संतुलित मात्रा में उर्वरक तथा फसल का चयन करने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!