जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में गरबा प्रतियोगिता संपन्न

आज दिनांक 27/9/2025 दिन शनिवार को जोगपाल पब्लिक स्कूल, पत्थलगांव में गरबा प्रतियोगिता संपन्न हुई ।इस प्रतियोगिता में स्कूल के चार हाउस ने भाग लिया-कावेरी, महानदी, नर्मदा और सतलुज। इसमें बच्चों ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि के रूप में हरिभूमि समाचार पत्र के पत्रकार श्रीमान जितेंद्र गुप्ता जी ,श्रीमती गायत्री शर्मा जी, और श्रीमती जसवीर कौर रही। कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की पूजा -अर्चना करके की गई ।

गरबा प्रतियोगिता के जजमेंट के लिए चार सदस्यों की टीम बनाई गई थी ,जिसमें तीनो मुख्य अतिथि और विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.विनय राय जी शामिल थे । सभी हाउस के बच्चों ने एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया ।निर्णायक टीम के लिए बहुत मुश्किल था कि किसे विजेता घोषित किया जाए, लेकिन सबसे अच्छा प्रदर्शन कर कावेरी हाउस ने खूब वाह -वाही बटोरी और सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए।

इस तरह कावेरी हाउस प्रथम स्थान पर रही ,सतलुज हाउस दूसरे स्थान पर तथा महानदी हाउस तीसरे स्थान पर रहे। सभी हाउस के विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी ।छोटे-छोटे बच्चों ने भी गरबा नृत्य का प्रदर्शन किया जो मन मोह लेने वाली थी ।

शिक्षक -शिक्षिकाओं ने भी गरबा नृत्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्रीमान जितेंद्र गुप्ता जी ने बच्चों इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने से उनमें नहीं ऊर्जा का संचार होता है, उन्होंने सभी बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाइयां दी ।

विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. विनय राय जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हार और जीत प्रतियोगिता का एक हिस्सा है । हमें कड़ी मेहनत और लगन से अपना 100% प्रतिशत देना चाहिए। उन्होंने कहा कई बार हार से भी हमें कुछ सीखने को मिलता है।

हमें हार से सीख लेनी चाहिए। अंत में उन्होंने सभी प्रतियोगियों को शानदार प्रस्तुति के लिए बधाइयां दी।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित स्कूल के प्रिंसिपल डॉ विनय राय जी, एडमिनिस्ट्रेटर सर मनजोत सिंह भाटिया जी,शिक्षक- शिक्षिकाएं , छात्र – छात्राएं मौजूद रहे। इस तरह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *