शेखरपुर आश्रम का निरीक्षण: बच्चों के बीच पहुंचे कमिश्नर नरेंद्र दुग्गा और एसडीएम ऋतुराज सिंह बिसेन

neeraj
नीरज गुप्ता संपादक हरितछत्तीसगढ़

पत्थलगांव। सरगुजा संभाग के कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा एवं पत्थलगांव एसडीएम श्री ऋतुराज सिंह बिसेन ने शेखरपुर स्थित औघड़ बाबा बालक आश्रम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने आश्रम में निवासरत सभी बच्चों से मुलाकात की और उनके दैनिक जीवन, पढ़ाई-लिखाई एवं दिनचर्या के संबंध में विस्तार से बातचीत की। बच्चों के उत्तरों से संतुष्ट होकर अधिकारियों ने उनकी सराहना की।


निरीक्षण के दौरान कमिश्नर और एसडीएम ने सभी 250 बच्चों को ब्रश, जीभी, कोलगेट और बालों में लगाने के लिए तेल समेत पाठ्य सामग्री वितरित किया। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ सामूहिक प्रार्थना में भाग लिया, जिससे बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया।

कमिश्नर श्री दुग्गा ने आश्रम की व्यवस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि “यहां आकर आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। बच्चों की अनुशासित जीवनशैली और आध्यात्मिक वातावरण प्रेरणादायक है।”


निरीक्षण के उपरांत दोनों अधिकारी परिसर में स्थित मां काली मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।आश्रम के प्रमुख संतोष बाबा ने अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि”शासन-प्रशासन का सहयोग बालकों के सर्वांगीण विकास में एक मजबूत आधार है।

हमारे प्रयास तभी सफल हैं जब प्रशासन हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर चले।”स्थानीय ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों ने भी अधिकारियों के इस मानवीय पहल की सराहना की और आश्रम में बच्चों के कल्याण हेतु की जा रही व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।

neeraj

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *