

कोतबा।पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती गोमती साय की सतत् पहल और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम अब कोतबा क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात के रूप में मिला है। शासन ने कोतबा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के उन्नयन हेतु 4 करोड़ 37 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है, जिसके अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड क्षमता वाले उच्च स्तरीय केंद्र में बदला जाएगा।

🏥 स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की जनता की पुरानी मांग अब होगी पूरीकोतबा क्षेत्र में लंबे समय से स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी। सीमित संसाधनों के चलते ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर-दराज के अस्पतालों का रुख करना पड़ता था। इस गंभीर मुद्दे को विधायक गोमती साय ने लगातार विधानसभा में उठाया और स्वास्थ्य विभाग व शासन स्तर पर जोरदार पैरवी की, जिसके परिणामस्वरूप यह स्वीकृति प्राप्त हुई है।
✅ क्या होंगे प्रमुख लाभ:विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति का रास्ता होगा आसानअत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण मिलेंगेगंभीर मरीजों को मिलेगा त्वरित इलाजआस-पास के दर्जनों गांवों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधारेफर मामलों में आएगी कमी
🎙 विधायक ने जताई प्रसन्नता इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर विधायक श्रीमती गोमती साय ने कहा,> “कोतबा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हुई है। यह सिर्फ एक भवन नहीं, बल्कि एक भरोसेमंद स्वास्थ्य व्यवस्था की शुरुआत है। हमारी प्राथमिकता रहेगी कि निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो और जनता को जल्द लाभ मिले।”उन्होंने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देती रहेंगी।
