
जशपुर।जिले में लगातार हो रही गरज-चमक के साथ बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। शनिवार को जिले के सन्ना और नारायणपुर थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें एक किसान की मौत हो गई, जबकि चार मवेशियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।सन्ना क्षेत्र में खेत में रोपा लगाते समय किसान की मौतघटना दोपहर लगभग 3 बजे की है। सन्ना थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पा निवासी जगसाय कंवर (उम्र 41 वर्ष, पिता सुखराम) अपने खेत में बीड़ा उखाड़ने का कार्य कर रहे थे, तभी अचानक तेज गरज और चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद परिजन शव को लेकर चम्पा हॉस्पिटल पहुंचे और थाना सन्ना में मर्ग दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों को भी हल्की चोटें आई हैं, हालांकि उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।साहीडांड़ में पेड़ के नीचे खड़े मवेशियों पर गिरी बिजलीइसी तरह नारायणपुर थाना क्षेत्र के साहीडांड़ गांव में भी शनिवार दोपहर तेज गरज के साथ बारिश हो रही थी। बारिश से बचने के लिए गांव के कुछ मवेशी जंगल किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे। उसी दौरान पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे ग्रामीण सिबल राम का एक बैल और दो गाय, तथा अमृत टोप्पो के एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई।
अपील और सावधानी
लगातार हो रही घटनाओं को देखते हुए हरित छत्तीसगढ़ ने खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े न होने की अपील की है। मानसून के इस दौर में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका अधिक रहती है, जिससे जन-धन की हानि से बचाव जरूरी है।

