मुख्यमंत्री ने तपकरा के लिए सौगात की दी अनेकों बिसात
मुख्यमंत्री ने तपकरा के लिए सौगात की दी अनेकों बिसात
मंगल भवन 50 लाख रुपए हाई स्कूल मैदान में सौर लाइट व जिम की घोषणा की, स्वर्णकार समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा की।
तपकरा में आयोजित माता गायत्री मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा व आम सभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को फरसाबहार तपकरा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने लड्डुओं से तौल कर स्वागत किया गया।इस मौके पर जन समुदाय को संबोधित करते हुवे विष्णु देव साय ने कहा की आप लोग प्रचंड मतों से विजई बनाकर मुझे विधानसभा में भेजे आप लोगो की मेहनत का ही परिणाम है भाजपा ने मुझे मुख्यमंत्री का दायित्व देकर आप लोगो का सम्मान किया है।ढाई महीने के दौरान हमने चुनाव के समय में किए गए वादा मोदी की गारंटी का संकल्प को पूरा करने की ओर अग्रसर है हमने 18 लाख लोगो को पीएम आवास बनाए जाने को स्वीकृत किया है, पीएससी घोटाले की जांच सीबीआई को सौप दिया गया। धान बोनस की अंतर राशि 13 हजार करोड़ रुपए 12 मार्च को दिया जाएगा, महतारी वंदन 72 लाख 14 हजार वैध फार्म का पैसा 7 मार्च को खाते में दिया जायेगा। तेंदू पत्ता तुड़ाई के बाद 15 दिन तक खरीदी की जाएगी, चरण पादुका भी दी जाएगी। कोयला शराब, अनाज वितरण, महादेव एप, डीएमएफ फंड में हुवे भ्रष्टाचार की जांच शुरू हो गई है।श्री साय ने कहा की 220 बेड का अस्पताल कुनकुरी में बनेगा जिसमे समस्त बीमारी का स्पेशलिस्ट रहेंगे।कुनकुरी में कृषि कालेज व, गझियाडीह, अंकिरा केराडीह करड़ेगा में चार स्वास्थ्य केंद्र खुलेगा।
कार्यकर्ताओं की मांग पर मुख्यमंत्री ने तपकरा में मंगल भवन 50 लाख रुपए हाई स्कूल मैदान में सौर लाइट व जिम की घोषणा की, स्वर्णकार समाज के लिए सामुदायिक भवन के लिए 20 लाख की घोषणा की।इस मौके पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय, रोहित साय,यश प्रताप सिंह जूदेव ,भरत साय,डा अजय शर्मा, उपेंद्र यादव,अमन शर्मा, मनोज जायसवाल,ममता कश्यप,अनिता सिंग,मनोज जायसवाल, गोपाल कश्यप, राजेश चौधरी, जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, भरत सिंग,कपीलेश्वर सिंह, अवध बिहारी ,दिलीप साहू,बसंत बघेल,अनुज पैंकरा,नटवर मुंदरा बाल कीशोरी, आदेश जायसवाल,चरित बाबा,संतोष ,सीताराम गुप्ता, आदित्य जायसवाल, मनोज नायक, राजेंद्र ताम्रकार, चंद्रो साय, रितेश सोनी, अजय चौधरी, मधुर साय, धनंजय ताम्रकार, धनेश्वर सिंग, दिनेश यादव, कौशल्या नायक, संगीता वर्मा,रुपसाय,शासीधर देहरी, गणेश मांझी, हृदय राम, बसंत डनसेना, वीरेंद्र यादव, शीला चौहान, संध्या सिंग, फूलो प्रभा, हरिशंकर यादव, लक्ष्मण यादव, किशोरी साय, खेडू साय, अनिल भगत, चंद्रभान डनसेना, ओम प्रकाश जायसवाल, नवीन गुप्ता, सुशीला साय सरपंच, देव शरण साय, आर पी साय,जुगल जायसवाल, अविनाश अवस्थी समेत हजारों जन समुदाय उपस्थित थे।
गोमती साय ने कहा की जशपुर जिला पूरे प्रदेश में सड़क और रेल परिवहन से वंचित था जशपुर जिला टापू बन गया था मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सड़क तो बनेगा ही जिस विकास की हम लोग कल्पना नहीं किए वह विकाश दिखेगा।मैं मुख्यमंत्री जी का पत्थलगांव में जिला लिंक की घोषणा के लिए आभार व्यक्त करती हु।